Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हत्‍या कर फ्रिज में ले गया मालिक की लाश, नौकर गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें हत्‍या कर फ्रिज में ले गया मालिक की लाश, नौकर गिरफ्तार
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (15:42 IST)
नई दिल्ली। यहां के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्‍या कर लाश को फ्रिज में बंद करके घर के बाहर ले जाने के एक मामले से सनसनी फैल गई। इस दर्दनाक घटना के आरोप में पुलिस ने बुजुर्ग के ही एक नौकर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, क्‍योंकि घटना वाले दिन यही नौकर करीब 6 लोगों के साथ फ्रिज लेकर उस बिल्डिंग से नीचे उतरा था।

खबरों के मुताबिक, ए‍क सनसनीखेज मामले में शनिवार को एक नौकर ने अपने ही बुजुर्ग मालिक की पहले हत्या कर दी और फिर शव को फ्रिज में बंद करके घर से बाहर ले गया। नौकर ने शनिवार शाम को चाय में नशे की दवा मिलाकर पहले पति-पत्नी को बेहोश किया। इसके बाद पति को फ्रिज में बंद कर अपने साथ ले गया।

नौकर को गार्ड अच्छी तरह जानता था, इसलिए बिल्डिंग से शव को फ्रिज में ले जाते समय उसने कोई पूछताछ नहीं की। इतना ही नहीं नौकर ने मा‍लिक के एटीएम का इस्तेमाल कर उनके अकाउंट से पैसे भी निकाल लिए।
ALSO READ: सनसनीखेज, कामाख्या मंदिर के पास मिली सिरकटी लाश, नरबलि की आशंका
शनिवार को चाय पीने के बाद पत्नी को अगले दिन करीब 12 घंटे बाद होश आया। सुबह 5 बजे उठकर उन्होंने देखा कि घर से पति, नौकर और फ्रिज तीनों गायब हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने दिल्ली में कई जगह दबिश दी थी। एक टीम को नौकर के मूल निवास बिहार भी भेजा गया था।

बाद में पुलिस ने नौकर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि नौकर अपने मालिक के बर्ताव से आहत था, इसलिए उसने इस साजिश को अंजाम दिया है। घटना का खुलासा पुलिस की पूछताछ के बाद ही हो पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व PAK उच्चायुक्त ने ‘एडल्ट सीन’ को कश्मीरियों पर अत्याचार मानकर किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुए TROLL