सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर सेशन

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (20:01 IST)
इंदौर। खंडवा रोड स्थित रानीबाग सैक्टर-B रहवासी संघ द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के विरुद्ध साइबर सुरक्षा विषय पर एक सेशन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर सायबर एक्सपर्ट व काउंसलर प्रो. गौरव रावल व सीनियर इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) के सहयोग से किया गया।
 
सेशन की शुरुआत में इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया ने कहा कि इस आधुनिक तकनीकी सायबर की आभाषी दुनिया में कई सुविधाओं के साथ-साथ हमें कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अपराधी तत्व द्वारा इन तकनीकों का सहारा लेकर कई प्रकार की नई चुनौतियां पुलिस व समाज के सामने पेश करते रहते है, जिनसे महिलाएं भी अछूती नहीं है।
 
म.प्र. शासन व पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा के लिए एक जागरूकता के तहत महिलाओं को उनके घर से लेकर स्कूल/कॉलेज, कार्यस्थल से सायबर वर्ल्ड तक उन्हें सुरक्षित माहौल मिले इसके लिए जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य मे इस सेशन का आयोजन किया गया है।

सायबर एक्सपर्ट गौरव रावल ने उक्त वेबिनार के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में अपराधों के तरीके बदल गए हैं। अपराधी अब नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर, नित नए प्रकार के सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें उनके सॉफ्ट टारगेट्स बच्चे, महिलाएं एंव बुजुर्ग लोग रहते हैं। महिलाओं के सायबर वर्ल्ड से जुड़ने से उनके साथ सायबर अपराध होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं, जिनसे हम सावधानी रख कर ही बच सकते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि अपनी गोपनीय जानकारी इनपर शेयर करने से बचे जिससे हम होने वाले क्राइम/फ्रॉड से बच सकते हैं एवं दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं और यदि आपके साथ कोई सायबर क्राइम घटित हो भी जाए तो पुलिस की विभिन्न सायबर इकाइयां, सायबर हेल्पलाइन या थानों पर तैनात तकनीकी टीम से संपर्क कर, उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं, जिससे आपकी मदद की जा सके।
उक्त सेशन में सीनियर इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया ने समस्त लोगों को सामुदायिक पुलिसिंग से परिचय करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया तथा कहा कि जिस प्रकार हम इस आधुनिक युग में तकनीकों का उपयोग कर रहे है तो हमें नए-नए अपराधों से भी सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान युग में सायबर सुरक्षा के बगैर हमारी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिए आवश्यक है कि हम इस ओर पूरी सतर्कता के साथ हर बात का ध्यान रखें।
 
उन्होंने कहा कि इसीलिये इस प्रकार के सेशन व प्रशिक्षणों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है, जिससे कि हम इन बारीकियों के प्रति जागरूक हो सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में रानीबाग रहवासी संघ की और से सुश्री पम्मी नारंग द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर रानीबाग सैक्टर-B रहवासी संघ की महिलाओं, बच्चों व वारिष्ठों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सायबर क्राइम से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह ने प्रो. गौरव रावल को धन्यवाद दिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ऐसा क्या बोले PM मोदी कि फिदा हो गया चीन

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

यूपी में एक जिला, एक माफिया का युग खत्म, CM योगी आदित्यनाथ का तंज

Hafiz Saeed Death : क्या मारा गया लश्कर सरगना हाफिज सईद? ऑपरेशन अलविदा का भारत से क्या है संबंध

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : औरंगजेब कब्र विवाद के बीच नागपुर में बवाल, 2 गुटों के बीच टकराव, पत्थरबाजी, आगजन, भारी पुलिस बल तैनात

UP : संभल में नेजा मेले पर लगी रोक, पुलिस ने आयोजन को बताया देशद्रोह, महमूद गजनवी के भानजे की याद में होता था आयोजित

LIVE: नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद पर बढ़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव

वडोदरा हिट एंड रन केस : बैखोफ आरोपी, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, Janhvi Kapoor ने बताया भयानक

बहुजन समाज से जो भी पार्टी हित में काम करेगा, उसे आगे बढ़ाया जाएगा : मायावती

अगला लेख