ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर जारी, राज्य सरकार ने की 'लू' से पहली मौत की पुष्टि

Webdunia
रविवार, 18 जून 2023 (15:56 IST)
Weather update in odisha : ओडिशा में भीषण गर्मी और उमसभरे मौसम के बीच राज्य सरकार ने लू से पहली मौत की पुष्टि की है और मृतक के परिवार के लिए 50000 रुपए की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था। उन्होंने कहा कि अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा, अब तक हमें लू से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिसमें बालासोर जिले से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य मौतों के मामले में जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की मौत लू लगने की वजह से होती है तो राज्य सरकार उसके परिजनों को 50000 रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

विभिन्न जिलों में लू की स्थिति को देखते हुए एसआरसी सत्यव्रत साहू ने शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के आधार पर स्थिति की समीक्षा की। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना है।

विशेष राहत आयुक्त ने आईएमडी के पूर्वानुमान के हवाले से कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और कुल आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उतारे 5 उम्मीदवार, लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

चीन का शक्तिशाली रॉकेट पहाड़ियों में गिरा, हादसे के दौरान हुआ बड़ा धमाका

Weather Update : भारत में जून में सामान्य से 11% कम हुई बारिश, IMD ने जारी किए आंकड़े

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

अगला लेख
More