ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर जारी, राज्य सरकार ने की 'लू' से पहली मौत की पुष्टि

Webdunia
रविवार, 18 जून 2023 (15:56 IST)
Weather update in odisha : ओडिशा में भीषण गर्मी और उमसभरे मौसम के बीच राज्य सरकार ने लू से पहली मौत की पुष्टि की है और मृतक के परिवार के लिए 50000 रुपए की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था। उन्होंने कहा कि अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा, अब तक हमें लू से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिसमें बालासोर जिले से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य मौतों के मामले में जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की मौत लू लगने की वजह से होती है तो राज्य सरकार उसके परिजनों को 50000 रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

विभिन्न जिलों में लू की स्थिति को देखते हुए एसआरसी सत्यव्रत साहू ने शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के आधार पर स्थिति की समीक्षा की। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना है।

विशेष राहत आयुक्त ने आईएमडी के पूर्वानुमान के हवाले से कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और कुल आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

अगला लेख