Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व IAS और कश्मीरी नेता शाह फैसल को विदेश जाने से रोका

हमें फॉलो करें पूर्व IAS और कश्मीरी नेता शाह फैसल को विदेश जाने से रोका
, बुधवार, 14 अगस्त 2019 (15:54 IST)
नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी से नेता बने शाह फैसल को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया है। कश्मीरी नेता फैसल को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस श्रीनगर भेज दिया गया।
 
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के नेता फैसल विदेश जाने के लिए दिल्ली से उड़ान भरने वाले थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लेकर श्रीनगर रवाना कर दिया।
 
बताया जाता है कि फैसल को भड़काऊ भाषणों के चलते एयरपोर्ट से लौटाया गया है। दरअसल, शाह जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। साथ ही वे मीडिया में भी भड़काऊ बयान दे रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि 2010 में IAS की परीक्षा में टॉपर रहे शाह फैसल ने जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के नाम से पार्टी बनाई है और उनकी पार्टी का नारा है 'हवा बदलेगी'।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस : आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर पढ़ें जंग-ए-आजादी की प्रमुख घटनाओं का लेखा-जोखा