शाहरुख खान के बंगले पर चल सकते हैं हथौड़े

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (00:54 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मुश्किल में हैं। उन्हें अलीबाग वाले बंगले के मामले में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में प्रशासन ने कृषि भूमि की खरीद से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर एक नोटिस जारी किया है।


जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रायगढ़ जिले के कलेक्टर डॉक्टर विजय सूर्यवंशी ने भूमि खरीद की इजाजत से जुड़ी शर्तों के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया है।’ यह नोटिस ‘डेजा वू फार्म्स’ द्वारा कृषि के लिए खरीदी गई 19,960 वर्गमीटर की जमीन से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि इस भूमि पर बंगला बना दिया गया और वहां स्वीमिंग पूल और हेलीपैड भी है। इस बंगले के मालिक शाहरुख खान हैं। अधिकारी ने कहा कि ‘बाम्बे टेनेंसी एंड एग्रीकल्चर लैंड’ अधिनियम की धारा 84 सी सी के तहत नोटिस जारी किया गया है।

क्या है ये पूरा मामला : शाहरुख खान ने मुंबई से 100 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में खेती करने के लिए यह जमीन दिसम्बर 2004 में खरीदी थी। बाद में उन्होंने कागजों पर एक कंपनी बनाई, जिसका नाम रखा गया ‘डेजा वू फार्म्स’। यह कंपनी उनकी खुद की बनाई हुई थी, जिसमें डायरेक्टर उनके सास और ससुर थे। 2011 डायरेक्टरों में उन्होंने अपनी साली को भी शामिल कर लिया। 
 
यानी ये कंपनी शाहरुक की पारिवारिक कंपनी बनकर रह गई। ‘डेजा वू फार्म्स’ से ये जमीन दोबारा कागजों पर शाहरुख ने खरीदी और वहां एक आलीशान फॉर्म हाउस बनाया। नियमों के अनुसार कृषि की भूमि पर फॉर्म हाउस खड़ा कर लिया। शाहरुख ने यहां कभी खेती की ही नहीं। यही कारण है कि शर्तों का पालन नहीं किए जाने के कारण उन्हें नोटिस मिला है।
 
नोटिस मिलने के बाद शाहरुख आयकर विभाग के पास 40 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं। यदि उन्हें आयकर विभाग से राहत नहीं मिलती है तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट में 60 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं। यदि यहां भी उनकी अपील खारिज कर दी गई तो शाहरुख के इस फॉर्म हाउस पर हथौड़ा चलना तय है।
 
 
इस पूरे मामले में शाहरुख की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पता चला है कि उनका परिवार इस नोटिस के बाद कानूनी राय लेकर ही मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख