इंदौर के विकास में कमलनाथ सरकार अड़ा रही रोड़ा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी का बड़ा आरोप

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 23 जून 2019 (17:49 IST)
भोपाल। इंदौर के विकास कार्यों में कमलनाथ सरकार रोड़ा अड़ा रही है। यह कहना है इंदौर सांसद शंकर लालवानी का। भोपाल में भाजपा कार्यालय में हुई सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल होने आए शंकर लालवानी ने 'वेबदुनिया' से बातचीत में कहा कि इंदौर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 350 करोड़ की राशि आवंटित की थी लेकिन अब तक कांग्रेस सरकार ने उसके लिए टेंडर ही जारी नहीं किया।
 
'वेबदुनिया' से बातचीत में सांसद शंकर लालवानी ने सदस्यता अभियान समेत कई मुद्दों पर बात की। रविवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर एक बड़ी बैठक हुई जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
कमलनाथ सरकार अड़ा रही इंदौर के विकास में अड़ंगा : 'वेबदुनिया' से बातचीत में इंदौर सांसद ने बताया कि कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने से पहले इंदौर के विकास को मिली राशि कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने के बाद भी हमें नहीं मिली है जबकि इंदौर के विकास कार्य और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए हमने सारी कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी कर रखी है।
 
हर बूथ पर होंगे भाजपा के कार्यकर्ता : शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा एक सर्वव्यापी पार्टी है और हम इसका और ज्यादा विस्तार करना चाह रहे हैं। लालवानी कहते हैं कि पार्टी का लक्ष्य है कि हर जाति व धर्म के लोग भाजपा के सदस्य बनें और हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता उपस्थित हों।
 
लोकसभा में उठाई इंदौर की आवाज : 'वेबदुनिया' से बातचीत में शंकर लालवानी ने कहा कि लोकसभा में पहले दिन ही इंदौर के स्वच्छता अभियान विकास से जड़े मुद्दों को उठाया। शंकर लालवानी ने कहा कि संसद में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

अगला लेख