क्या आज कांग्रेस छोड़ देंगे शंकर सिंह वाघेला...

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (09:47 IST)
अहमदाबाद। लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। गुजरात के राजनीतिक हल्कों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
 
आज वाघेला का जन्मदिन है और वह गांधीनगर में समर्थकों के बीच कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें राष्ट्रपति चुनाव में 8 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के बाद इस तरह की अटकलें और तेज हो गई है। 

इस बीच शंकरसिंह वाघेला ने आज सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मैं कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं दोपहर दो खुलकर बात करूंगा। 
 
गुरुवार को वह दिल्ली में थे। उनके इस दौरे को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव होने हैं और वाघेला चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दे। 
 
हालांकि पिछले महीने भाजपा में घर वापसी की अटकलों को विराम देते हुए गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने साफ किया था कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताया था।
 
शंकर सिंह वाघेला ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व अगर गुजरात में इसी तरह 'आत्मघाती मार्ग ' पर चलती रही तो वह उनके पीछे नहीं जाएंगे। वाघेला ने यह भी कहा था कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी की जरूरत के बारे में अपनी बात रखी है लेकिन राज्य के अन्य नेता 'उन्हें कांग्रेस से बाहर करने के लिए काम कर रहे हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

अगला लेख