क्या आज कांग्रेस छोड़ देंगे शंकर सिंह वाघेला...

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (09:47 IST)
अहमदाबाद। लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। गुजरात के राजनीतिक हल्कों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
 
आज वाघेला का जन्मदिन है और वह गांधीनगर में समर्थकों के बीच कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें राष्ट्रपति चुनाव में 8 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के बाद इस तरह की अटकलें और तेज हो गई है। 

इस बीच शंकरसिंह वाघेला ने आज सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मैं कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं दोपहर दो खुलकर बात करूंगा। 
 
गुरुवार को वह दिल्ली में थे। उनके इस दौरे को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव होने हैं और वाघेला चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दे। 
 
हालांकि पिछले महीने भाजपा में घर वापसी की अटकलों को विराम देते हुए गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने साफ किया था कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताया था।
 
शंकर सिंह वाघेला ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व अगर गुजरात में इसी तरह 'आत्मघाती मार्ग ' पर चलती रही तो वह उनके पीछे नहीं जाएंगे। वाघेला ने यह भी कहा था कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी की जरूरत के बारे में अपनी बात रखी है लेकिन राज्य के अन्य नेता 'उन्हें कांग्रेस से बाहर करने के लिए काम कर रहे हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

रेलवे का बड़ा ऐलान, टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

सभी देखें

नवीनतम

क्या विजय सिन्हा के पास भी है 2 वोटर आईडी, कांग्रेस के सवाल पर बवाल

राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बेंगलुरु में किशोर की गला रेतकर हत्या, आरोपी मामा ने किया सरेंडर

अगला लेख