शरद पवार की पार्टी का नाम होगा NCP शरद चंद्र पवार

भतीजे अजित पवार से पार्टी और चुनाव चिह्न दोनों हारे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (19:02 IST)
  • शरद पवार का हश्र ठाकरे जैसा
  • पार्टी का नाम, चुनाव चिह्न छिना
  • जहां शरद पवार हैं वही असली राकांपा : राउत
Maharashtra politics News: महाराष्ट्र की राजनीति में दिग्गज मराठा नेता शरद पवार को तगड़ा झटका ‍लगा है। अब मूल एनसीपी पर भतीजे अजित पवार का कब्जा हो गया है, जबकि उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- NCP (शरद चंद्र पवार) होगा। दरअसल, पवार की एनसीपी का हश्र भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना जैसा ही हुआ। 
 
भतीजे अजित पवार को एनसीपी के बाद चुनाव आयोग को शरद पवार गुट ने तीन नाम दिए थे। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के नाम पर आयोग ने अपनी मुहर लगा दी। 
 
लोकतंत्र की पीठ में छुरा घोंका : इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता संबंधी फैसला देकर लोकतंत्र की पीठ में छुरा भोंका है।
 
राउत ने नई दिल्ली में कहा कि जिस तरह का अन्याय राकांपा के संस्थापक शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हुआ है, वैसा अन्याय इतिहास में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिवसेना और राकांपा को इसलिए कमजोर किया गया क्योंकि यही दो दल हैं जिन्होंने मराठी ‘अस्मिता’ की रक्षा की और महाराष्ट्र के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई।
 
उन्होंने दो प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से राकांपा विधायकों के खिलाफ दायर याचिका पर जारी अयोग्यता कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि अब लोकतंत्र की हत्या के लिए मामला स्पीकर राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि असली शिवसेना वही है जहां ठाकरे हैं और ठीक यही मामला राकंपा के साथ है, जहां शरद पवार हैं वही असली राकांपा है।
 
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को खुद की पार्टी बनाने और लोगों का सामना करने की चुनौती भी दी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को राकांपा का चुनाव चिह्न घड़ी भी आवंटित कर दिया। (वेबदुनिया/एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

सौरभ का दिल चीर डाला जालिम पत्नी मुस्कान ने, चाकू से 3 वार किए

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

यूक्रेन के जापोरिज्जिया पर रूसी हमलों में 3 लोगों की मौत, निजी कारों और सामाजिक अवसंरचना में लगी आग

सुप्रिया सुले ने उठाई मांग, परिसीमन हो लेकिन निष्पक्ष तरीके से

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत

अगला लेख