लेखापाल बनते ही पति को छोड़ा, 2 साल पहले किया था प्रेम विवाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (12:28 IST)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अभी कोई भी नहीं भूला होगा। इसी तरह का एक और किस्सा यूपी से ही सुनने में आ रहा है। नया मामला झांसी के नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ऋचा सोनी विश्वकर्मा का है। बताया जा रहा है कि ऋचा ने लेखापाल पद पर नियुक्ति होते हुए पति नीरज को छोड़ दिया, जबकि दोनों की लव मैरिज हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का फोटो भी वायरल हो रहा है। 
 
अब शादी से इंकार : नीरज विश्वकर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 5 साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी और 2 साल पहले हमने प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन, लेखापाल पद पर नौकरी लगने के बाद ऋचा ने मुझे छोड़ दिया है। अब वह शादी से ही इंकार कर रही है। उसका कहना है कि हमें तुमसे कोई मतलब नहीं है। नीरज ने बताया कि 18 जनवरी से ऋचा उनके साथ नहीं रही है। फेमिली कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है, वह तारीख पर भी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वापस लौट आए और हमारे साथ आराम से रहे। दोनों ने मध्य प्रदेश के ओरछा में शादी की थी। 

नीरज ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। शादी के बाद ऋचा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। बाद में जब उसका लेखपाल पद के लिए चयन हो गया तो उसका व्यवहार ही बदल गया। नौकरी लगने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई और उसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई।
<

एक पुरुष सफ़ल होते ही बीबी बच्चो के बारे में सोचता है।
एक सफ़ल महिला बेहतर की तलाश में किसी दूसरे मर्द को।

पीड़ित पति नीरज की बात सुनकर बड़ी दुखद फील हो रहा है। pic.twitter.com/1kmAeg9pGJ

— Ankit Yadav (@Ankitydv92) July 10, 2024 >
इस घटना पर लोगों ने एक्स पर मजेदार कमेंट किए। ‍बिट्‍टू शर्मा ने लिखा- इनके जैसे कई उदाहरण समाज में मौजूद हैं। नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ना फैशन बन चुका है.. ज़रा सी भी मान मर्यादा नहीं रही अब। मैं सरकार से मांग करता हूं इनको इसी वक़्त बर्खास्त किया जाए ताकि इन जैसी और महिलाओ को सबक मिले।
 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

One Nation One Election : प्रियंका गांधी JPC में, जानिए किसे मिली कमान

इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण

अगला लेख