Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अभी कोई भी नहीं भूला होगा। इसी तरह का एक और किस्सा यूपी से ही सुनने में आ रहा है। नया मामला झांसी के नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ऋचा सोनी विश्वकर्मा का है। बताया जा रहा है कि ऋचा ने लेखापाल पद पर नियुक्ति होते हुए पति नीरज को छोड़ दिया, जबकि दोनों की लव मैरिज हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का फोटो भी वायरल हो रहा है।
अब शादी से इंकार : नीरज विश्वकर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 5 साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी और 2 साल पहले हमने प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन, लेखापाल पद पर नौकरी लगने के बाद ऋचा ने मुझे छोड़ दिया है। अब वह शादी से ही इंकार कर रही है। उसका कहना है कि हमें तुमसे कोई मतलब नहीं है। नीरज ने बताया कि 18 जनवरी से ऋचा उनके साथ नहीं रही है। फेमिली कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है, वह तारीख पर भी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वापस लौट आए और हमारे साथ आराम से रहे। दोनों ने मध्य प्रदेश के ओरछा में शादी की थी।
नीरज ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। शादी के बाद ऋचा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। बाद में जब उसका लेखपाल पद के लिए चयन हो गया तो उसका व्यवहार ही बदल गया। नौकरी लगने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई और उसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई।
<
एक पुरुष सफ़ल होते ही बीबी बच्चो के बारे में सोचता है।
एक सफ़ल महिला बेहतर की तलाश में किसी दूसरे मर्द को।
इस घटना पर लोगों ने एक्स पर मजेदार कमेंट किए। बिट्टू शर्मा ने लिखा- इनके जैसे कई उदाहरण समाज में मौजूद हैं। नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ना फैशन बन चुका है.. ज़रा सी भी मान मर्यादा नहीं रही अब। मैं सरकार से मांग करता हूं इनको इसी वक़्त बर्खास्त किया जाए ताकि इन जैसी और महिलाओ को सबक मिले।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे