Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CBI दफ्तर में मिलीं शीना बोरा की हड्डियां, अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में खोला राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBI दफ्तर में मिलीं शीना बोरा की हड्डियां, अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में खोला राज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (08:31 IST)
Sheena Bora murder case : शीना बोरा की कथित हड्डियों एवं अवशेषों का पता नहीं चल पाने की सूचना देने के कुछ सप्ताह बाद अभियोजन पक्ष ने बुधवार को निचली अदालत से कहा कि ये हड्डियां एवं अवशेष नई दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में हैं। शीना बोरा (24) की 2012 में उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी और अन्य ने हत्या कर दी थी। ALSO READ: CBI का बड़ा खुलासा, इसरो जासूसी प्रकरण में मालदीव की महिला को राहत
 
यह खुलासा उस दिन हुआ, जब निचली अदालत को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुई थीं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था। ईमेल में आरोप लगाया गया है कि इस गवाह ने अचानक बहुत संपत्ति अर्जित कर ली है।
 
विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस पी नाइक निंबालकर ने बुधवार को अदालत में मौजूद बचाव पक्ष के वकीलों को ईमेल के बारे में जानकारी दी। इसे पढ़ने के बाद वकीलों ने कहा कि आरोप की जांच होनी चाहिए। इसके बाद न्यायाधीश ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा। ALSO READ: Chhattisgarh : 1.40 करोड़ रुपए ठगी के आरोप में मिमिक्री आर्टिस्ट गिरफ्तार
 
अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने सबसे पहले 24 अप्रैल को अदालत को शीना के अवशेषों के लापता होने के बारे में सूचित किया था और 10 जून को उसने कहा कि वे नहीं मिल सके।
 
अभियोजक सी जे नंदोडे ने कहा कि लेकिन इस बीच कार्यालय के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर सामान यानी हड्डियां पड़ी मिलीं। हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अब जमानत पर बाहर हैं। हत्या का यह मामला 2015 में सामने आया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक विकसित देश जहां हर पांच मिनट में चोरी हो जाती है एक कार