Biodata Maker

शिवसेना ने राहुल को चेताया, सावरकर का अपमान न करें नहीं तो हो जाएगी सहानुभूति कम

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (18:01 IST)
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर हमला करने से लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने से उन्हें मिली सहानुभूति कम हो जाएगी। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया है कि गांधी आज जिस सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं, वह सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर नहीं जीती जाएगी।
 
रविवार को एक रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे सावरकर को अपना 'आदर्श' मानते हैं और उन्होंने राहुल से सावरकर का 'अपमान' न करने के लिए कहा था। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन महाविकास आघाडी लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था और इसके लिए एक साथ मिलकर काम करना आवश्यक है।
 
संपादकीय में कहा गया है कि सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर राहुल गांधी द्वारा हासिल सहानुभूति कम हो जाएगी। इससे निश्चित तौर पर महाराष्ट्र में कांग्रेस को ज्यादा दिक्कत होगी। इसमें कहा गया है कि गांधी की ये टिप्पणियां कि 'वे सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांग ले, इससे हिन्दुत्व विचारधारा के लोगों की आस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर 'सामना' में कहा गया है कि तानाशाह हमेशा डरपोक होता है और तानाशाह पहले न्यायपालिका और संसद पर नियंत्रण करता है तथा विपक्ष को खत्म करता है। संपादकीय में कहा गया है कि इसे ही गुलामी कहते हैं। इसमें कहा गया है कि सावरकर ने 12 साल की उम्र में ही ऐसी गुलामी से लड़ने की शपथ ली थी तथा गांधी को भी ऐसी ही शपथ लेनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया तथा 2 साल कारावास की सजा सुनाई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जगदगुरु रामभद्राचार्य की Wife शब्द की व्याख्या पर बवाल, आखिर ऐसा क्या बोल गए महाराज

इमरान को कुछ हुआ तो 'इनकी' नस्लें भी नहीं बचेंगी, बहन नौरीन की खुली धमकी

मैं न्याय दिलाने के लिए आधी रात तक कोर्ट में बैठ सकता हूं सुनवाई में बोले नए CJI सूर्यकांत

क्या 'त्याग' करेंगे सिद्धारमैया, पार्टी हाईकमान का फैसला मानने की कही बात

बलिया में विवाह समारोह के दौरान बड़ा हादसा, अचानक टूटा स्टेज, वर–वधू समेत कई लोग घायल

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र महायुति में बढ़ी खींचतान, शिंदे गुट का दावा, एकनाथ फिर बनेंगे मुख्‍यमंत्री

इसरो स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर देसाई पहुंचे मऊ, 1500 छात्र-छात्राओं से किया सीधा संवाद

क्या 'त्याग' करेंगे मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया, डीके को ब्रेकफास्ट पर बुलाया

कानपुर ने खो दिया अपना सादगी भरा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल नहीं रहे

SIR को लेकर BJP पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- छीन लेंगे आरक्षण और नौकरी

अगला लेख