शिवपाल यादव ने बनाई नई पार्टी, मुलायम सिंह होंगे अध्‍यक्ष

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (13:16 IST)
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उस समय करारा झटका लगा जब उनके चाचा शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। इस पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव खुद संभालेंगे।
 
अखिलेश यादव से सपा अध्यक्ष का पद छोड़कर इसे मुलायम सिंह यादव को सौंपने की लगातार मांग कर रहे वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सामाजिक न्याय के लिए एक सेक्युलर मोर्चा के गठन का ऐलान करते हुए कहा कि सपा संस्थापक मुलायम उसके अध्यक्ष होंगे।
 
शिवपाल ने इटावा में अपने बहनोई अजंट सिंह के घर पर मुलायम के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा 'सामाजिक न्याय के लिए सेक्युलर मोर्चा बनेगा और नेताजी उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस मोर्चे का स्वरूप कैसा होगा और यह किस प्रकार काम करेगा।
 
मालूम हो कि सपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल ने पिछले दिनों कहा था कि अखिलेश अपने वादे के मुताबिक मुलायम को पार्टी अध्यक्ष पद सौंपें। अगर अखिलेश ऐसा नहीं करते हैं तो वह अलग सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे। अब शिवपाल ने इस मोर्चे का ऐलान कर दिया है, लिहाजा माना जा रहा है कि मुलायम ने अखिलेश के बारे में अंतिम निर्णय ले लिया है।
 
गत एक जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में सपा अध्यक्ष चुने गये अखिलेश ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कहा था कि मुलायम सिर्फ तीन महीने के लिये उन्हें सारे अधिकार सौंप दें। चुनाव के बाद वह सारे अधिकार उन्हें लौटा देंगे। चुनाव में सपा को 403 में से महज 47 सीटें मिलने के बाद पार्टी के अंदर अखिलेश के खिलाफ आवाज उठने लगी थी। शिवपाल ने अनेक बार कहा कि अखिलेश को अब अपना वादा पूरा करना चाहिए।
 
हालांकि अखिलेश इस सवाल पर कहते हैं कि पहले इस बारे में पार्टी का संविधान पढ़ लिया जाए, उसके बाद कोई बात की जाए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Ujjain : युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 7 लोग हिरासत में, गांव में तनाव

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

अगला लेख