अखिलेश के मंत्री पवन पांडे भी सपा से बर्खास्त

Webdunia
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (10:32 IST)
लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को अखिलेश यादव ने करीबी मंत्री पवन पांडे को सपा से बर्खास्त कर द‌िया गया। पवन पांडे पर एमएलसी आशू मल‌िक की प‌िटाई का आरोप था।
 
सपा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वन राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है।
 
उन्होंने बताया पांडे ने गत 24 तारीख को सपा की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य आशु मलिक से मारपीट की थी।
 
शिवपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर राज्य मंत्री पांडे के खिलाफ कार्यवाही करने की गुजारिश की है। शिवपाल ने बताया समाजवादी पार्टी और परिवार में सब कुछ ठीक है और कहीं कोई मतभेद नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि वन राज्य मंत्री पवन पांडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री माने जाते हैं। विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने पांडे पर गत 24 अक्टूबर को सपा के मंत्रियों विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मचे हंगामे के बाद उनसे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में पुलिस में तहरीर भी दी थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पांडे से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी।

इस बीच, पांडे ने खुद पर लगे आरोपों को गलत करार देते हुए इसे साजिश का हिस्सा बताया है। सपा से निष्कासित होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कागज पर लिखकर उन्हें सपा से भले निकाल दिया गया हो लेकिन उनके दिल में सपा, उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश हमेशा रहेंगे। उन्हें निष्कासन का जरा भी ग़म नहीं है।
 
पांडे ने कहा कि उन पर किसी साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं। विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने थाने में तहरीर में घटना मुख्यमंत्री आवास के बाहर होना बताया है। उस जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उस दिन पूरा मीडिया मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा था। पांडे के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच हो तो सचाई सामने आ जाएगी।
 
इससे पहले रामगोपाल यादव को भी अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अखिलेश-शिवपाल विवाद में वे अखिलेश का समर्थन कर रहे थे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

और बढ़ी पाकिस्‍तान के दिल की धड़कन, भारत में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, कल इन शहरों में बजेगा सायरन

Sanchi Milk Price : Amul और Mother Dairy के बाद सांची का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़े दाम

MG Windsor EV Pro: 449KM की, ADAS की सेफ्टी, लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली तैयार, कैेसे हैं सुरक्षा इंतजाम?

अगला लेख