Cauvery dispute: शिवराजकुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से मांगी माफी, क्या था मामला?

Webdunia
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (18:53 IST)
Shivrajkumar: कावेरी जल विवाद (Cauvery water dispute) पर विरोध प्रदर्शन के बीच कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा तमिल अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) की प्रेस वार्ता रोके जाने के बाद फिल्म स्टार शिवराजकुमार (Shivrajkumar) ने कन्नड़ फिल्म उद्योग की ओर से सिद्धार्थ से माफी मांगी है।
 
शिवराजकुमार ने कहा कि सिद्धार्थ की प्रेस वार्ता को रोकना गलत था, क्योंकि कर्नाटक के लोग स्वागत करने वाले माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक अन्य उद्योग के अभिनेता की प्रेस मीट को बेंगलुरु में रोक दिया गया था। यह गलत है, कन्नड़ लोग हमेशा स्वागत करने के लिए जाने जाते हैं। पूरे कन्नड़ फिल्म उद्योग की ओर से मैं सिद्धार्थ से दिल से माफी मांगता हूं। जो कुछ हुआ उससे आहत हूं। कन्नडिगा सभी भाषाओं और उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं और उनका समर्थन भी करते हैं।
 
शिवराजकुमार ने कन्नड़ अभिनेताओं दर्शन, वशिष्ठ एन. सिम्हा और ध्रुव सरजा सहित अन्य लोगों के साथ कावेरी जल विरोध पर माफी मांगी। यह घटना तब हुई, जब सिद्धार्थ फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक प्रेस मीट में चिट्ठा के कन्नड़ संस्करण 'चिक्कू' का प्रचार कर रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने तमिल फिल्म के प्रचार के समय पर सवाल उठाते हुए बैठक को बाधित कर दिया। आखिरकार सिद्धार्थ को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। अभिनेता शिवराजकुमार ने यह भी कहा कि बिना सोचे-समझे विरोध प्रदर्शन और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना कोई समाधान नहीं है और यह भी सवाल किया कि जब कावेरी मुद्दा कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों द्वारा हल किया जाना है तो इस तरह का कृत्य क्या संकेत देता है?
 
उन्होंने कहा कि मुझे बताएं कि अभिनेता इसके बारे में क्या कर सकते हैं? इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करना कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों पर है। किसान विवाद का केंद्रबिंदु हैं और कर्नाटक और तमिलनाडु के किसानों के बीच कोई अंतर नहीं है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख