Cauvery dispute: शिवराजकुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से मांगी माफी, क्या था मामला?

Webdunia
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (18:53 IST)
Shivrajkumar: कावेरी जल विवाद (Cauvery water dispute) पर विरोध प्रदर्शन के बीच कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा तमिल अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) की प्रेस वार्ता रोके जाने के बाद फिल्म स्टार शिवराजकुमार (Shivrajkumar) ने कन्नड़ फिल्म उद्योग की ओर से सिद्धार्थ से माफी मांगी है।
 
शिवराजकुमार ने कहा कि सिद्धार्थ की प्रेस वार्ता को रोकना गलत था, क्योंकि कर्नाटक के लोग स्वागत करने वाले माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक अन्य उद्योग के अभिनेता की प्रेस मीट को बेंगलुरु में रोक दिया गया था। यह गलत है, कन्नड़ लोग हमेशा स्वागत करने के लिए जाने जाते हैं। पूरे कन्नड़ फिल्म उद्योग की ओर से मैं सिद्धार्थ से दिल से माफी मांगता हूं। जो कुछ हुआ उससे आहत हूं। कन्नडिगा सभी भाषाओं और उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं और उनका समर्थन भी करते हैं।
 
शिवराजकुमार ने कन्नड़ अभिनेताओं दर्शन, वशिष्ठ एन. सिम्हा और ध्रुव सरजा सहित अन्य लोगों के साथ कावेरी जल विरोध पर माफी मांगी। यह घटना तब हुई, जब सिद्धार्थ फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक प्रेस मीट में चिट्ठा के कन्नड़ संस्करण 'चिक्कू' का प्रचार कर रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने तमिल फिल्म के प्रचार के समय पर सवाल उठाते हुए बैठक को बाधित कर दिया। आखिरकार सिद्धार्थ को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। अभिनेता शिवराजकुमार ने यह भी कहा कि बिना सोचे-समझे विरोध प्रदर्शन और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना कोई समाधान नहीं है और यह भी सवाल किया कि जब कावेरी मुद्दा कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों द्वारा हल किया जाना है तो इस तरह का कृत्य क्या संकेत देता है?
 
उन्होंने कहा कि मुझे बताएं कि अभिनेता इसके बारे में क्या कर सकते हैं? इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करना कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों पर है। किसान विवाद का केंद्रबिंदु हैं और कर्नाटक और तमिलनाडु के किसानों के बीच कोई अंतर नहीं है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, हाथरस, गुजरात और अब मणिपुर की बारी

रेलवे ने कहा कि राहुल गांधी ने की बाहरी ट्रेन चालकों से मुलाकात, रेल यूनियनों ने दिया यह जवाब...

हाथरस हादसे की जांच में दोषी मिलने पर बाबा पर होगी कार्रवाई, योगी सरकार के मंत्री की दो टूक

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल

राहुल गांधी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, हाथरस, गुजरात और अब मणिपुर की बारी

Assam Flood : असम में बाढ़ से हाहाकार, 52 लोगों की मौत, 30 जिलों में 24 लाख से ज्‍यादा प्रभावित

कश्‍मीर में 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

अगला लेख
More