शिवसेना ने वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से की

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (15:12 IST)
पणजी। आरएसएस के विद्रोही नेता सुभाष वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए शिवसेना ने दावा किया कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वेलिंगकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों का मार्गदर्शन करेंगे।
 
गोवा शिवसेना प्रमुख सुदीप तमनकर ने पणजी में कहा, 'आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई महाभारत में अंतिम युद्ध के समान है। भाजपा कौरव है और जो अन्य उनके खिलाफ हैं वो पांडव हैं। वेलिंगकर भगवान कृष्ण के समान हैं जो गैर भाजपा, गैर कांग्रेस दलों की सफलता में मार्गदर्शन करेंगे।
 
शिवसेना ने आज गोवा चुनाव के लिए भारतीय भाषा सुरक्षा मंच समर्थित गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) पार्टी के समक्ष औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का प्रस्ताव रखा। तमनकर ने कहा कि राज्य चुनाव के लिए पहले से ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा के साथ हैं, वे निश्चित रूप से हारने जा रहे हैं। भाजपा के साथ चुनाव लड़ रही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को भी हार का मुंह देखना होगा।
 
एमजीपी नेता सुदीन धावलिकर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तमनकर ने कहा कि भाजपा के साथ रिश्ते तोड़ने के बाद ही उन्हें दूसरों के खिलाफ ऐसा कहना चाहिए। धावलिकर ने कहा था कि शिवसेना का गोवा में कोई आधार नहीं है।
 
तमनकर ने कहा कि 2012 के चुनाव से पहले धावलिकर का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। इस वक्त वह भाजपा के साथ हैं। धावलिकर की कोई विचारधारा नहीं है। वे बस सत्ता के भूखे हैं और उनकी यह गलत धारणा है कि एमजीपी का जनाधार है।
 
तमनकर ने कहा कि अगर वास्तव में उनका जनाधार है तो आगामी चुनाव में उन्हें अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए और अपनी ताकत प्रदर्शित करनी चाहिए। आखिर वे भाजपा की वैसाखी पर क्यों निर्भर हैं?
 
वेलिंगकर ने रविवार को गोवा में एक नई पार्टी जीएसएम की घोषणा की थी और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया था।
 
21 अगस्त को आरएसएस ने वेलिंगकर को गोवा विभाग संघ चालक पद से मुक्त कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इसके समानांतर आरएसएस गोवा प्रांत नामक संगठन का गठन किया था।
 
बीबीएसएम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने तथा अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दी जाने वाली सहायता को वापस लेने की मांग कर रहा है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

कांग्रेस ने बताया, स्पीकर चुनाव में क्यों नहीं दिया मत विभाजन पर जोर?

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

अगला लेख
More