Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में जूता फेंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में जूता फेंका
लखनऊ , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (12:52 IST)
Swami Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार को लखनऊ में जूता फेंका गया। जूता फेंकने वाला शख्स वकील की वेशभूषा में था। हालांकि बाद में स्वामी समर्थकों ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी।
 
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उस समय फेंका गया, जब वे ओबीसी महासम्मेलन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। उसी दौरान वकील की ड्रेस में पहुंचे एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया। 
 
स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है।  
 
उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्हें विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSf ने पंजाब में 2 पाकिस्तानी तस्करों से बरामद की 29 किलोग्राम हेरोइन