पृथक विदर्भ की मांग हुई तेज, 'विदर्भ का झंडा' फहराया

Webdunia
रविवार, 1 मई 2016 (17:37 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल श्रीहरि अणे के नेतृत्व में अलग विदर्भ राज्य के समर्थकों ने रविवार को यहां 'विदर्भ का झंडा' फहराया और कहा कि वे अलग राज्य का अपना आंदोलन तेज करेंगे।
विदर्भ समर्थक नेता और कार्यकर्ता यहां बजाज नगर चौक के एक निजी रिसॉर्ट में जमा हुए और महाराष्ट्र में 1 मई 1960 के विदर्भ, मध्य प्रांत (सेंट्रल प्रोविंस) और बेरार के विलय के खिलाफ विरोध के प्रतीक के रूप में विशेष रूप से तैयार बहुरंगा झंडा फहराया। इन लोगों ने विदर्भ समर्थक नारे भी लगाए। विदर्भ के 24 विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के झंडे फहराए गए।
 
इस अवसर पर अणे ने कहा कि अलग विदर्भ राज्य के झंडे पिछले 3 साल से 1 मई को फहराए जा रहे हैं। अलग मराठवाड़ा और अलग विदर्भ के पक्ष में अणे के बयान से महाराष्ट्र में सियासी तूफान पैदा हुआ था और उन्हें राज्य के एडवोकेट जनरल पद से हटना पड़ा था।
 
उन्होंने कहा कि इस साल अलग विदर्भ राज्य के आंदोलन ने ज्यादा जोर पकड़ लिया है, क्योंकि इसका विरोध मनसे के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना भी कर रही है।
 
अणे ने कहा कि हमें किसी राजनीतिक पार्टी या समूह से डर नहीं है, जो विदर्भ राज्य के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। हमारा संघर्ष जारी रहेगा और दिसंबर में (महाराष्ट्र की) दूसरी राजधानी में यहां राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर पहले दिन से और भी तेजी पकड़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि दिसंबर तक हम महाराष्ट्र से विदर्भ को अलग करने के लिए आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। इस कार्यक्रम में शेतकरी संघटना, विदर्भ इकोनोमिक्स डेवलपमेंट काउंसिल, विदर्भ विकास आघाड़ी जैसे विदर्भ का समर्थन करने वाले प्रमुख संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
 
3 बार विधायक रहे शेतकरी संघटना नेता वामनराव चताप, दलित नेता सुलेखा कुंभारे, पुलिस के पूर्व महानिदेशक प्रबीर चक्रवर्ती, पूर्व आयकर मुख्य आयुक्त बी. धार्मिक, जनमंच अध्यक्ष अनिल किलोर शामिल हुए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, समंदर में उतारा INS विक्रांत, अगली तैयारी सुन पाकिस्तान भी कांप जाएगा

पहलगाम हमले में मारे गए पुणे निवासी की बेटी ने पिता की अर्थी को दिया कंधा

युवक को खंभे से बांधकर थाना प्रभारी ने जानवरों की तरह पट्टे से पीटा, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अगला लेख