Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू कश्मीर के अस्पताल से नर्स का गला कटा शव मिलने से फैली सनसनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shri Mata Vaishno Devi Hospital
, बुधवार, 23 मई 2018 (23:43 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के श्री माता वैष्णोदेवी (एसएमवीडी) अस्पताल में बुधवार को 23 वर्षीय एक नर्स का गला कटा हुआ शव मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
 
रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद भट्ट ने बताया कि मृत नर्स के एक पुरुष सहकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लैब में नर्स के शव के पास सहकर्मी गंभीर अवस्था में मिला था। वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
 
अस्पताल के प्रवक्ता मनमोहन हरजई ने बताया कि मृतक वैशाली का ताल्लुक हिमाचल प्रदेश से था। वह घटना के समय इंटेंसिव थोरासीस यूनिट में ड्यूटी पर थी और 3.30 बजे शिफ्ट इंचार्ज को बताकर ब्रेक पर गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह इसके 2 घंटे बाद भी वापस ड्यूटी पर नहीं आई तो ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों ने उसे कई बार कॉल भी किया।
 
हरजई ने बताया कि करीब 6 बजकर 27 मिनट पर वह कैथ लैब में मृत अवस्था में मिली। उसके शव के बगल में ही एक अन्य कर्मी पवन चौहान मिला जिसके दोनों हाथ की कलाई कटी हुई थी। चौहान को बाद में अस्पताल में भर्ती किया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा।
 
भट्ट ने बताया कि चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान यह निकलकर सामने आया है कि चौहान ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले नर्स की हत्या की। इस जांच में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के संबंध पर इनके परिवारवालों ने आपत्ति जताई थी जिससे दोनों परेशान थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें