गंगटोक। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुए कई जगहों भूस्खलन की वजह से सिक्किम देश के बाकी हिस्सों से शुक्रवार को दूसरे दिन भी कटा रहा। मूसलधार बारिश ने एनएच-31 ए को अवरुद्ध कर दिया है।
जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) के अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सेतीझोरा और कालीझोरा के बीच 5 स्थानों पर पहाड़ियों के महत्वपूर्ण हिस्से ढह गए हैं जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।
उन्होंने कहा कि सिक्किम में राजमार्ग पर रांगपो और 32-नंबर के पास भूस्खलन हुआ है तथा मरम्मत और पुनर्स्थापन कार्य में भारी और निरंतर बारिश से बाधा उत्पन्न हो रही है। मौसम विभाग ने उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।