Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंघु बॉर्डर हत्या मामला : एक और निहंग ने किया सरेंडर, बोला- मैं भी हूं कसूरवार

हमें फॉलो करें सिंघु बॉर्डर हत्या मामला : एक और निहंग ने किया सरेंडर, बोला- मैं भी हूं कसूरवार
, शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (20:26 IST)
सिंघु बॉर्डर पर तरनतारन के गांव चीमा के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या का मामला और गर्माता जा रहा है। इस बीच अब एक और निहंग नारायण सिंह ने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर के बाद निहंग नारायण सिंह ने कहा, अगर सरबजीत सिंह कसूरवार है तो मैं भी कसूरवार हूं।

खबरों के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार शाम को निहंग सरबजीत सिंह के सरेंडर के बाद अब एक और निहंग नारायण सिंह ने सरेंडर कर दिया है।

सरेंडर के बाद निहंग नारायण सिंह ने कहा, लखबीर सिंह ने गुरु का अपमान किया था, इसलिए उन्होंने जो किया, ठीक किया। अगर सरबजीत सिंह कसूरवार है, तो मैं भी कसूरवार हूं।

पुलिस की एक टीम अमृतसर के लिए रवाना कर दी गई है, जो निहंग नारायण सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी। सिंह ने कहा कि यहां सरबजीत और नारायण सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे जांच में तेजी आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में गैर-कश्मीरी पर हमला, गोलगप्पे वाले की आतंकियों ने की हत्या, पुंछ में मिले 2 सेनाधिकारियों के शव, 7 दिनों से चल रही मुठभेड़