राजस्थान के टोंक में 2 गुटों में झड़प के बाद हालात नियंत्रण में, 30 हिरासत में

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (18:01 IST)
Tonk: जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले (Tonk District) के मालपुरा कस्बे में रविवार को 2 पक्षों में हुए झगड़े के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रभावित इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मालपुरा में 2 पक्षों में हुए झगड़े के बाद हुई पत्थरबाजी में 1 पुलिसकर्मी सहित करीब 15 लोग चोटिल हो गए थे। इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में शांति है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) की 3 कंपनियों के साथ-साथ जिला पुलिस को भी इलाके में तैनात किया गया है।
 
इस बीच रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रूपिंदर सिंह एवं संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मालपुरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टोंक जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मालपुरा पहुंचे।
 
उल्लेखनीय है कि मालपुरा के नागौरी मोहल्ला इलाके में रविवार को लोगों के एक समूह ने सड़क पर तेज गति से बाइक चलाने पर आपत्ति जताई जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ गया और 2 गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में 1 पुलिसकर्मी सहित 15 लोग चोटिल हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए : भट्‍टाचार्य

पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

अगला लेख