उम्र 60 साल, बेखौफ पकड़े 5 लाख से ज्यादा सांप

मुस्तफा हुसैन
मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (17:33 IST)
नीमच शहर की एक हस्‍ती ऐसी भी है, जिसकी जिंदगी सांपों की बस्‍ती है। उनका नाम मोहम्‍मद रजाक है। वे बिना किसी खौफ के अब तक करीब 5 लाख से ज्‍यादा सांप पकड़ चुके हैं।
 
हम बात कर रहे हैं शहर के उपनगर बघाना स्थित शासकीय स्‍कूल के समीप रहने वाले मोहम्‍मद रजाक पिता छोटे खान (60) की।
 
रजाक को शहर के लोग रजाक चाचा के नाम से भी जानते हैं। चाचा अब तक करीब 5  लाख से ज्‍यादा सांप पकड़ चुके हैं। हमने जब रजाक चाचा से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि वे 22 साल की उम्र से सांप पकड रहे हैं।
 
उन्‍होंने यह कला दौसा (राजस्‍थान) निवासी अपने गुरु बब्बू मियां से सीखी है। बब्‍बू मियां हर साल उनसे मिलने भी आते हैं। उनके सिखाए रास्‍ते पर ही चलकर वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
 
अब तक 5 लाख से ज्‍यादा सांप : रजाक चाचा ने बताया कि वह 22 साल की उम्र से सांपों के बीच रहकर उन्‍हें पकड़ते हैं। उन्‍हें सांपों के बीच रहते हुए करीब 38 साल हो गए हैं। इन 38 सालों में उन्‍होंने 5 लाख से ज्‍यादा सांप पकड़े हैं।
 
रजाक चाचा अब तक कई तरह की प्रजातियों के सांपों के साथ खेल चुके हैं, जिन सांपों को रजाक ने अब तक पकड़ा है उनमें चित्‍ती, तामड़ा, उड़दिया, तेंदीया, पल्‍लड़, सिंदूरी व उंधारी सांप आते हैं। आपको यह भी बता दें कि रजाक चाचा 13 फुट लंबे सांप को पकड़ने की क्षमता रखते हैं।
 
पकड़कर गांधीसागर छोड़ देते हैं : आपको बता दें कि रजाक चाचा नीमच जिले या आसपास के जिलों से पकड़े गए बड़े आकार व जहरीले सांपों को स्‍वयं गांधी सागर बांध में छोड़कर आते हैं। साथ ही छोटे सांपों को आसपास के जंगलों में ही छोड़ देते हैं।
 
रजाक चाचा सांप पकड़ने के एवज में कोई पैसा नहीं लेते हैं, जिस किसी को भी सांप पकड़वाना होता है वह रजाक चाचा को फोन कर उन्‍हें अपनी बाइक पर बैठाता है और सांप पकड़ने वाली जगह पर ले जाता है। इसके बाद रजाक चाचा को वापस उनके मुकाम पर छोड़ जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख