उम्र 60 साल, बेखौफ पकड़े 5 लाख से ज्यादा सांप

मुस्तफा हुसैन
मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (17:33 IST)
नीमच शहर की एक हस्‍ती ऐसी भी है, जिसकी जिंदगी सांपों की बस्‍ती है। उनका नाम मोहम्‍मद रजाक है। वे बिना किसी खौफ के अब तक करीब 5 लाख से ज्‍यादा सांप पकड़ चुके हैं।
 
हम बात कर रहे हैं शहर के उपनगर बघाना स्थित शासकीय स्‍कूल के समीप रहने वाले मोहम्‍मद रजाक पिता छोटे खान (60) की।
 
रजाक को शहर के लोग रजाक चाचा के नाम से भी जानते हैं। चाचा अब तक करीब 5  लाख से ज्‍यादा सांप पकड़ चुके हैं। हमने जब रजाक चाचा से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि वे 22 साल की उम्र से सांप पकड रहे हैं।
 
उन्‍होंने यह कला दौसा (राजस्‍थान) निवासी अपने गुरु बब्बू मियां से सीखी है। बब्‍बू मियां हर साल उनसे मिलने भी आते हैं। उनके सिखाए रास्‍ते पर ही चलकर वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
 
अब तक 5 लाख से ज्‍यादा सांप : रजाक चाचा ने बताया कि वह 22 साल की उम्र से सांपों के बीच रहकर उन्‍हें पकड़ते हैं। उन्‍हें सांपों के बीच रहते हुए करीब 38 साल हो गए हैं। इन 38 सालों में उन्‍होंने 5 लाख से ज्‍यादा सांप पकड़े हैं।
 
रजाक चाचा अब तक कई तरह की प्रजातियों के सांपों के साथ खेल चुके हैं, जिन सांपों को रजाक ने अब तक पकड़ा है उनमें चित्‍ती, तामड़ा, उड़दिया, तेंदीया, पल्‍लड़, सिंदूरी व उंधारी सांप आते हैं। आपको यह भी बता दें कि रजाक चाचा 13 फुट लंबे सांप को पकड़ने की क्षमता रखते हैं।
 
पकड़कर गांधीसागर छोड़ देते हैं : आपको बता दें कि रजाक चाचा नीमच जिले या आसपास के जिलों से पकड़े गए बड़े आकार व जहरीले सांपों को स्‍वयं गांधी सागर बांध में छोड़कर आते हैं। साथ ही छोटे सांपों को आसपास के जंगलों में ही छोड़ देते हैं।
 
रजाक चाचा सांप पकड़ने के एवज में कोई पैसा नहीं लेते हैं, जिस किसी को भी सांप पकड़वाना होता है वह रजाक चाचा को फोन कर उन्‍हें अपनी बाइक पर बैठाता है और सांप पकड़ने वाली जगह पर ले जाता है। इसके बाद रजाक चाचा को वापस उनके मुकाम पर छोड़ जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

अगला लेख