Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में बदला मौसम, बद्रीनाथ धाम में बिछने लगी है बर्फ की चादर

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में बदला मौसम, बद्रीनाथ धाम में बिछने लगी है बर्फ की चादर

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (10:10 IST)
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, यहां बर्फबारी होनी शुरू हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का अहसास होने लगा है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण चमोली जिले के उच्च हिमाचल क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जिसके चलते बद्रीनाथ यात्रा पर पहुंचे भक्तों को बर्फबारी देखने के साथ कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल रही है।
 
उत्तराखंड के मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गुरुवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसके चलते पारा लुढक जायेगा और ठंड बढ़ जायेगी।
 
पहाड़ी क्षेत्रों मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है, उत्तराखंड के बदरीपुरी में हो रही बर्फबारी बद्रीनाथ मंदिर के परिसर तक पहुंच गई है।
 
webdunia
बद्रीनाथ धाम की यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है, आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने से पहले ही यहां पर सर्दी का सितम शुरू हो गया और शिव भक्तों को बाबा बद्री विशाल धाम में बर्फबारी देखने को मिल रही है। बद्रीनाथ मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक बर्फ की सफेद चादर की डेढ़ इंच मोटी चादर बिछी नजर आ रही है।
 
बद्रीनाथ धाम क्षेत्र के होटल में रूके सैलानी इस बर्फबारी को इंज्वॉय कर रहे है और इस दुर्लभ नजारे,भू बैकुंठ धाम को पूरी तरह बर्फ के आगोश में समाया देखकर प्रफुल्लित हो रहे है। इस समय भगवान बदरी विशाल की नगरी पूरी सफेद रंग में रंगी नजर आ रही है।
 
प्रकृति की सफेद चादर में बद्रीनाथ धाम लिपट रहा है और ठंड का सितम बढ़ गया है। वही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore Crime News: शराबी पति ने पत्नी को खौलते तेल से जला दिया, आरोपी गिरफ्तार