पंचायत चुनाव : मप्र में अब तक 5.57 लाख से ज्‍यादा उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 3 चरणों में होंगे चुनाव

Webdunia
बुधवार, 8 जून 2022 (17:12 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में जून और जुलाई में 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार रात तक 5.57 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार रात आठ बजे तक 5,57,191 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें जिला पंचायत सदस्यों के लिए 3,557 पुरुषों और 4,236 महिलाओं सहित कुल 7,794 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।

सिंह ने बताया कि जनपद पंचायतों के सदस्यों के लिए 15,709 पुरुषों और 20,311 महिलाओं सहित 36,020 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए 65,624 पुरुषों, 74,476 महिलाओं और थर्ड जेंडर के नौ उम्मीदवारों सहित कुल 1,40,109 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पंच (ग्राम पंचायत निकाय के सदस्य) के पद के लिए 3,73,268 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें 1,75,556 पुरुष, 1,97,711 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर का प्रत्याशी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्रमश: 25 जून, एक जुलाई और 8 जुलाई को तीन चरणों में होने हैं।

ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच तथा जनपद पंचायतों के सदस्यों के पद के लिए चुनाव परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबकि जिला पंचायतों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान मतदाता जिला पंचायत के 875 सदस्यों, जिला पंचायतों के लिए 9,771 सदस्यों 22,921 सरपंचों और 3,63,726 पंचों का चुनाव करेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख