तांत्रिक ने ऐसा क्या कहा कि पिता ने दे दी पुत्र की ​बलि

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2017 (21:46 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बैगा (तांत्रिक) के कहने पर पिता ने अपने पुत्र की बलि चढ़ा दी है। पुलिस ने पिता और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बलौदा बाजार जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेरा गांव में बैगा राजेश यादव (19) के कहने पर रामगोपाल पटेल (39) ने अपने पुत्र रूपेश (13) की बलि चढ़ा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 25 तारीख को रूपेश का क्षत-विक्षत शव उसके घर से बरामद किया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब उसके पिता पर शक हुआ। जब पुलिस ने पिता से पूछताछ की तब पिता रामगोपाल ने बताया कि उसने भूत-प्रेत से पीछा छुड़ाने के लिए अपने पुत्र की बलि दे दी। रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके सिर में चोट पहुंचाई। रामगोपाल ने बाद में बालक के लिंग को काट दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पटेल ने पुलिस को बताया कि उसे महसूस हो रहा था कि उसके सिर पर भूत-प्रेत का साया है। इसके बाद उसने बैगा राजेश यादव से संपर्क किया। बैगा यादव ने बताया कि भूत-प्रेत उसे प​रेशान कर रहे हैं और जब वह अपने पुत्र की बलि देगा तब वह इस समस्या से छुटकारा पा सकेगा। इसके बाद पटेल ने अपने बेटे की बलि दे दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पटेल को पुत्र की बलि देने के आरोप में तथा बैगा को आपराधिक षड्यंत्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?

MP में वोटिंग कराने में आगे रहे कांग्रेस विधायक, टॉप 10 में भाजपा के कब्जे वाली सिर्फ 4 विधानसभा

चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर काम कर रहा : ममता बनर्जी

स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर AAP नेता के बगावती तेवर, कहा- है महिला विंग

तेजस्वी घबराहट में आधारहीन बयान दे रहे हैं : गिरिराज सिंह

अगला लेख