हरिद्वार। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। यहां मंडावली गांव के निकट हाइवे पर एक तेज़ रफ़्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पार कर रही एक बच्ची और किशोरी को टक्कर मार कर उड़ा दिया। हादसे की ये तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
हादसे की शिकार दोनों घायल बच्चियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसके चलते बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के ग्राम मंडावली की रहने वाली दो बालिकाएं गांव के पास से निकल रहे हाईवे को पैदल पार कर रही थीं। तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने उन दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण 16 साल की एक किशोरी और 6 साल की एक बच्ची उछलकर काफी दूर जा गिरीं और कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक कार स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे लोग दिल्ली से हरिद्वार दर्शन करने जा रहे थे। हाईवे पर कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर लापरवाही से ही कार चला रहा था।
इसी बीच एक बच्ची और किशोरी सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद कार चालक फरार हो गया है, पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले कार चालक टिंकू को गिरफ्तार करते हुए हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है। वही चर्चा है कि एक घायल बालिका की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।