अब श्रीनगर के लाल चौक में हमला

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 29 नवंबर 2014 (14:31 IST)
श्रीनगर। जम्मू सीमा के अरनिया सेक्टर में फिदाईन हमला करने के दो दिन बाद शनिवार दोपहर ऐतिहासिक लाल चौक इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 9 लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच सेना ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर डोडा में एक आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
 

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लाल चौक में केरिपुब के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। हमला श्रीनगर के लालचौक के पास हुआ है, जो शहर का सबसे पाश इलाका है। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला लाल चौक में सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर किया गया था। आतंकियों ने बंकर के पास ग्रेनेड फेंका और वहां से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे महिला और बच्चे इसके शिकार हुए। घायल होने वालों में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।
 
हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। दूसरे दौर का मतदान 2 दिसंबर को होना है, जबकि श्रीनगर में 14 दिसम्बर को मतदान होना है।
 
इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। यह घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की है। यह जानकारी आज यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और डोडा जिले के भद्रवाह तहसील के मरमट में शुक्रवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा।
 
उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47, एक चीनी पिस्तौल, दो 303 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, एक देसी पिस्तौल, एके-47 की चार मैगजीन और 303 राइफल की तीन मैगजीन बरामद की। प्रवक्ता ने बताया कि दो रेडियो सेट, तकरीबन 216 चक्र गोला-बारूद, चार हथगोला और साजो-सामान के कई अन्य स्टोर का भी पता लगाया गया।
Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

महाकुंभ में शुद्ध है गंगा जल, सरकार ने जारी की वैज्ञानिक रिपोर्ट, CPCB Report को किया खारिज

भारत कब बनेगा उच्च आय वाला देश, अध्ययन रिपोर्ट में जताया यह अनुमान

LIVE: सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

राहुल बोले- बहन जी कोई भी चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं? बीजेपी के विरोध में साथ मिलकर नहीं लड़ीं मायावती चुनाव!