अब श्रीनगर के लाल चौक में हमला

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 29 नवंबर 2014 (14:31 IST)
श्रीनगर। जम्मू सीमा के अरनिया सेक्टर में फिदाईन हमला करने के दो दिन बाद शनिवार दोपहर ऐतिहासिक लाल चौक इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 9 लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच सेना ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर डोडा में एक आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
 

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लाल चौक में केरिपुब के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। हमला श्रीनगर के लालचौक के पास हुआ है, जो शहर का सबसे पाश इलाका है। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला लाल चौक में सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर किया गया था। आतंकियों ने बंकर के पास ग्रेनेड फेंका और वहां से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे महिला और बच्चे इसके शिकार हुए। घायल होने वालों में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।
 
हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। दूसरे दौर का मतदान 2 दिसंबर को होना है, जबकि श्रीनगर में 14 दिसम्बर को मतदान होना है।
 
इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। यह घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की है। यह जानकारी आज यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और डोडा जिले के भद्रवाह तहसील के मरमट में शुक्रवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा।
 
उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47, एक चीनी पिस्तौल, दो 303 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, एक देसी पिस्तौल, एके-47 की चार मैगजीन और 303 राइफल की तीन मैगजीन बरामद की। प्रवक्ता ने बताया कि दो रेडियो सेट, तकरीबन 216 चक्र गोला-बारूद, चार हथगोला और साजो-सामान के कई अन्य स्टोर का भी पता लगाया गया।
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा