जब कैद से आजाद हुए थे रामलला

संदीप श्रीवास्तव
फैज़ाबाद। 1986 ये वो दिन है जब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का ताला अदालत के आदेश पर खुला था और भक्तों को दर्शन की अनुमति मिली थी। कैद के 36 वर्षो बाद 1 फरवरी 1986 का दिन अयोध्या के इतिहास में अतिमहत्वपूर्ण था। इसी दिन फैज़ाबाद जनपद के तत्कालीन न्यायाधीश कृष्ण मोहन पांडेय ने उमेशचंद्र व हरिशंकर दुबे की याचिका की सुनवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से विवादित स्थल राम जन्मभूमि स्थल के मुख्य द्वार पर लगे ताले खुलवाने का आदेश दिया था।
 
इसके उपरांत फैजाबाद के तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट इंद्रा कुमार पांडेय व नगर मजिस्ट्रेट सभाजीत शुक्ला की उपस्थिति में सायंकाल 5:30 बजे शहर कोतवाल ब्रजपालसिंह ने मुख्य द्वार पर लगे ताले को तुड़वाया। अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले से पूरी अयोध्या में दिवाली जैसा पर्व मनाया गया। साधु-संतों ने अबीर गुलाल उड़ाए। पूरी अयोध्या श्रीराम के जयकारों से गूंजने लगी थी।
 
इसी वर्ष 1986 में ही बाबरी एक्शन कमेटी का गठन हुआ जिसके मुद्दई हासिम अंसारी बनाए गए थे, जिनका स्वर्गवास हो चुका है। इस कमेटी ने इसका विरोध किया व इसे मानने से इंकार कर दिया और आगे अपील कर दी, जो न्यायालय में अभी विचाराधीन है। अयोध्यावासी व साधु-संत इस दिन को न्याय दिवस के रूप में मनाते हैं और इसी दिन वर्ष 1986 से अब तक यहां लगातार भगवन का भोग, दर्शन व पूजा-अर्चना चल रही है।
 
यहीं से भगवान राम व रामजन्म भूमि निर्माण को लेकर राजनीति भी गरमा उठी, जिसका बीड़ा उठाया भाजपा ने जिसे रामजन्म भूमि निर्माण आंदोलन के रूप में हिंदुस्तान में जन-जन तक पहुचने का प्रयास किया, जिसका फायदा भी उसे मिला देश की राजनीति में पहली बार केंद्र की सत्ता में आने के साथ साथ कई प्रदेश में भी सत्ता मिली। इसके बाद तो राम मंदिर मुद्दा पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा बनाया, जिसकी चुनाव के समय ही याद आती है। 
 
अब फिर चुनाव आ गया है। राजनीतिज्ञों व भाजपा व उसके सहयोगियों को को राम व राम मंदिर निर्माण का मुद्दा का सपना दिखाई देने लगा है साथ श्रीराम से जुड़े आयोजनों की भी याद आने लगी, किन्तु अयोध्या व उसके विकास पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले का गवाह 17 साल से लापता, अदालत ने घोषित की 'सिविल मृत्यु'

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग, किसने कहा- महाराष्‍ट्र सरकार है बेशर्म और रीढ़विहीन

UP : मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

अगला लेख