Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्माष्टमी पर मथुरा में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mathura
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (07:23 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
यह हादसा मंगला आरती के समय हुआ। बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया। इसके बाद ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार हुआ। इस दौरान कपाट बंद थे। उस समय मंदिर में भारी भीड़ थी। 1.45 बजे कपाट दोबारा खोले जाने थे। इसके बाद 1.55 बजे मंगला आरती शुरू होनी थी।

एसएसपी मथुरा ने कहा कि मथुरा के बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई। चूंकि उनकी भारी भीड़ थी, इसलिए परिसर के अंदर नमी के कारण कई लोगों का दम घुट गया। 2 लोगों की जान गई।
 
पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष सिसोदिया बोले- छापेमारी के बाद CBI ने मेरा कंप्यूटर, मोबाइल फोन जब्त किया