Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
, सोमवार, 27 मार्च 2023 (19:52 IST)
बेंगलुरु (कर्नाटक)। बंजारा समुदाय के लोगों ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित भाजपा के पूर्व मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव व भारी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दोनों पुलिसकर्मी व समुदाय के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।
 
बताया जा रहा है कि बंजारा समुदाय के लोग कर्नाटक सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के रिजर्वेशन के निर्णय को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल बसवराज बोम्मई की सरकार ने केंद्र को अनुसूचित जाति में शिक्षा और जॉब के क्षेत्र में रिजर्वेशन के कोटे में बदलाव का प्रस्ताव दिया है।
 
इस प्रस्ताव के तहत प्रदेश में अनुसूचित जाति के कुल 17 प्रतिशत रिजर्वेशन में से 6 प्रतिशत अनुसूचित जाति (left), 5.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति (right), 4.5 प्रतिशत 'अनटचेबल' एवं 1 प्रतिशत अन्य के लिए बांटा जाए। यह निर्णय 2005 में कांग्रेस व जनता दल (सेक्युलर) द्वारा गठित एजे सदाशिव कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है जिसमें प्रदेश में अनुसूचित जाति के रिजर्वेशन को सब-क्लासिीफाई करने की मांग की गई थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस के हाथ लगी 16.8 करोड़ नागरिकों का डाटा चोरी व बिक्र‍ी करने वाली गैंग