बरेली में कांवड़ यात्रा पर बरसाए गए पत्थर, 12 कांवड़िए घायल, पूरे इलाके में तनाव

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2023 (20:09 IST)
बरेली। Kanwar Yatra 2023 : बरेली जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ियों पर कथित पथराव किया गया जिसमें कम से कम 12 लोगों के चोटिल होने की सूचना है। पथराव के बाद इलाके में तनाव हो गया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब तीन बजे कांवड़ियों का एक जत्था निकल रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल के पास गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को लेकर वाद-विवाद हुआ था।
 
चौधरी ने बताया कि कांवड़ियों के कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज में पाया गया है कि पथराव दोनों तरफ से किया गया।
 
हालांकि, चौधरी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में कम से कम 12 लोग चोटिल हुए हैं।
 
अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉक्टर आरडी पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटना स्थल पर ही कांवड़ रख दिए थे। उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक कांवड़ नहीं उठाई जाएगी।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कांवड़ियों का जुलूस आगे बढ़ गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांवड़ियों ने आगे जाकर पीलीभीत बाईपास पर रास्ता जाम कर दिया। घटना के कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए बाजार पूरे दिन बंद रहे।
 
चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
 
क्या बोले विधायक : इस बीच शहर विधायक और प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में माहौल खराब करने के लिए कुछ अवांछित तत्व इस तरह की घटनाएं करवाने में शामिल हो सकते हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में 3 की मौत : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जिससे गुस्साए उनके साथियों ने जमकर हंगामा करते हुए एक कार को आग के हवाले कर दिया।  
 
अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया और कांवड़ियों को समझाकर मामला शांत किया।
 
हरिद्वार की पुलिस अधीक्षक (अपराध) रेखा यादव ने बताया कि दिल्ली-हरिद्वार बाइपास पर सिविल लाइन रूड़की के टोडा खटका गांव के पास कुछ कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए बाइक पर दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे ।
 
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
 
अधिकारी के मुताबिक वहां से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों को जब हादसे की जानकारी हुई तब उन्होंने वहां हंगामा करते हुए बाईपास पर जाम लगा दिया।
 
उन्होंने बताया कि गुस्साए कांवड़ियों ने एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
 
यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। मृत कांवड़ियों की पहचान राजस्थान के मनोज (26), उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले अनिल कुमार (22) और आगरा के प्रदीप (22) के रूप में हुई है।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma (प्रतीकात्मक फोटो)
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर

Lok Sabha Elections : नवी मुंबई में 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 12 सीटों पर 20 मई को होगा मतदान

कार शोरूम गोलीबारी मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली पुलिस ने बिछाया था जाल

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख