एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

संदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, 22 मई 2025 (08:21 IST)
Nizampur of Barabanki district: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जनपद बाराबंकी के मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अहमदपुर गांव। इसी गांव में है मजरा निजामपुर। यहां स्कूल तो है, लेकिन शिक्षा का उजाला पूरी तरह नहीं पहुंच पाया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि बच्चे ने हाईस्कूल परीक्षा पास कर इतिहास तो रचा, लेकिन आजाद भारत के इस गांव को यह उपलब्धि हासिल करने में 75 साल लग गए। 
 
निजामपुर का नौनिहाल रामकेवल : बाराबंकी जिले के अहमदपुर गांव का एक छोटा सा मजरा निजामपुर है। 25 घरों वाले इस मजरे की आबादी डेढ़ सौ के करीब है।  यहां रहने वाले सभी लोग दलित बिरादरी के हैं। एक तरफ देश आजाद होने के बाद कहां से कहां पहुंच गया, वहीं इस गांव क़ी स्थित यह है कि आजादी के बाद से पहली बार किसी ने दसवीं पास की है। दलितों का गांव कहे जाने वाले इस गांव में बिजली तो है, लेकिन गांव के अंदर आने-जाने के लिए खड़ंजा तक नहीं है। गांव में परिषदीय स्कूल है।
आजादी के वक्त से ही यहां स्कूल था, लेकिन गरीबी के चलते इस मजरे के लोग पढ़ ही नहीं सके। गांव में चार-पांच लोग हैं, जो महज छठी या 8वीं तक ही पढ़ सके। कोई भी ऐसा नहीं था जो हाईस्कूल तक पढ़ा हो। पहली बार यहां के एक किशोर रामकेवल ने हाईस्कूल करने की ठानी और तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए परीक्षा पास कर गांव में एक नया इतिहास बनाने का काम किया।
 
कम नहीं थी मुश्किलें : जगदीश रावत के घर जन्मे रामकेवल इस गांव के पहले शख्स हैं, जिन्होंने 75 सालों के बाद पहली बार हाईस्कूल पास कर मिसाल कायम की है। रामकेवल के पिता जगदीश मेहनत मजदूरी करते हैं और मां पुष्पा देवी पास के ही प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर प्रथम में रसोइया का काम करती हैं। रामकेवल के तीन भाई और दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई है, बाकी के सभी पढ़ाई कर रहे हैं। एक भाई 9वीं कक्षा में तो दूसरा भाई 5वीं में पढ़ रहा है, जबकि सबसे छोटी बहन पहली कक्षा में पढ़ रही है।
 
गांव के प्राइमरी स्कूल में 5वीं तक पढ़ाई के बाद पास के दूसरे पुरवे से कक्षा 8वीं पास की। फिर अहमदपुर राजकीय इंटर कॉलेज से इस वर्ष 53 फीसदी नम्बरों के साथ हाईस्कूल पास कर लिया। यहां तक पहुंचने में रामकेवल को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पिता के साथ मजदूरी की, बाराबंकी शहर जाकर शादी-ब्याह में सिर पर लाइटों को ढोया, लेकिन हाईस्कूल करने की ठान रखी थी लिहाजा हौसला नही खोया।
बिजली है पर कनेक्शन नहीं : घर के बाहर बिजली का पोल है, लेकिन बिल अदा कर पाने में अक्षम रामकेवल के परिवार की घर मे बिजली कनेक्शन लेने की हिम्मत नही हुई। रामकेवल के माता-पिता अनपढ़ हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी। गांव के ननकू ही एक अकेले थे, जिन्होंने कक्षा 8वीं पास की, लेकिन अब रामकेवल ने कक्षा 10वीं पास कर ली है। अब गांव में शिक्षा की नई रोशनी आ गई है। रामकेवल की कामयाबी से पूरे गांव में उत्साह है। उसके साथियों में भी अब आगे तक पढ़ने के लिए नए जोश का संचार हुआ है।
Edited by: Vrijendr Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड, CBI ने दर्ज किया केस

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम? जानें ताजा कीमतें

ब्रिक्स देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दे डाली धमकी, क्या है 10% टैरिफ कनेक्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लुधियाना में उद्योग जगत से करेंगे सीधा संवाद

चीन राफेल को बदनाम कर रहा हैः फ्रेंच खुफिया एजेंसी

अगला लेख