फर्जी IPS की फर्जी कहानी, फिर भोजपुरी गाने से कनेक्‍शन, क्या है मामला?

Webdunia
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (18:27 IST)
पहले 2 लाख 30 हज़ार रुपए में IPS बना, वायरल होने पर कहा कि IPS नहीं अब डॉक्टर बनूंगा, अब भोजपुरी गाने में एक्टिंग करता दिखा...

बीते कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुई थी। 20 सितंबर के दिन नाश्ते की दुकान पर एक लड़का IPS की वर्दी पहने खड़ा हुआ था। आसपास के लोग उनके पास IPS को देखकर हैरान हो रहे थे हालांकि उनमें से ही वहां मौजूद कुछ लोगों को शक हुआ क्योंकि मिथलेश कुमार के हावभाव उसकी वर्दी से बिल्‍कुल भी मेल नहीं खा रहे थे तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, फिर पुलिस भी IPS बने घूम रहे मिथलेश कुमार को थाने में ले आई और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र 18 साल है, 10वीं पास है और लखीसराय जिले के गोवर्धन बीघा गांव का रहने वाला है।

उसने आगे बताया कि वह एक दिन तालाब पर नहाने गया तो वहां उसे एक मनोज सिंह नामक आदमी मिला उसने कहा कि एक आदमी की डेथ हो गई है उसकी जगह तुम्हें हम नौकरी दिलवा देंगे, बस उसके लिए तुम्हें 2 लाख रुपए देने होंगे। हमने जब उसे 2 लाख रुपए दिए तो उसने वर्दी, नकली पिस्तौल सब हमें थमा दिया। ये सारी चीजें लेकर हम घर चले गए, उसके बाद फिर उसका फोन आया और कहा, आज ज्‍वाइनिंग है 30 हज़ार रुपए लेकर यहां आ जाओ।

हम पैसा लेकर जा रहे थे उसी दौरान रुके तो ये सब हो गया। मिथलेश की मासूमियत देखकर पुलिसवालों को लगा कि ये तो खुद ठगी का शिकार हो गया है तो बांड भरवाकर उसे थाने से जमानत दे दी गई। मिथलेश की वीडियो खूब वायरल हुई और मिथलेश के घर मीडिया और ब्लॉगर्स की भीड़ लग गई, देखते ही देखते मिथलेश सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया।

एक ब्लॉगर ने जब मिथलेश कुमार से पूछा कि अब पढाई करके IPS बनेंगे? तो मिथिलेश ने कहा, नहीं अब डॉक्टर बनेंगे। वायरल होने के बाद मिथलेश पर भोजपुरी इंडस्ट्री में गाने भी बनने लगे, जिनमें से एक वीडियो में तो मिथलेश खुद एक्टिंग करते हुआ नज़र आ रहा है।

अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है, जब से मिथिलेश को पुलिस ने पकड़ा है, तब से पुलिस जांच में जुटी हुई थी। अब जांच में सामने आया है कि मिथिलेश ने किसी मनोज सिंह को दो लाख रुपए नहीं दिए थे। उसने खुद ही वर्दी सिलवाई थी और सिर्फ गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना रहा था। इतना ही नहीं उसने मनोज सिंह का जो नंबर दिया था वो भी उसके रिश्तेदारों के ही नंबर थे, इसलिए वो नंबर इनएक्टिव मिले।

कुल मिलाकर मिथलेश की कहानी मनगढ़ंत निकली। इन सबको लेकर जमुई के SDPO सतीश सुमन ने कहा कि उसने यदि नियम का उल्‍लंघन किया तो पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। खबर झूठी निकलने पर पुलिस की करवाई के डर से मिथेलश घर छोड़कर फरार है। घरवालों का कहना है कि वो पटना शूटिंग पर गया है, कब आएगा पता नहीं। 
< > Story of fake IPS of Bihar< >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्‍यार और बदले की आग ने 4 जिंदगियों को उतार दिया मौत के घाट

यूपी के आगरा में मिला 15 फुट लंबा अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश

पुणे में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप, दोस्‍त को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या मृत्यु जीवन की अंतिम अवस्था है? एक और अवस्था के बारे में पढ़कर चौंक जाएंगे

इंदौर में आरआर कैट के कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख ठगे

सभी देखें

नवीनतम

vidhan sabha chunav election exit poll : हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल, live updates

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्‍सली ढेर, 48 घंटे चला 1500 जवानों का अभियान

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

मध्यप्रदेश में जैन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, अहिल्या बाई के नाम पर दशहरा पर शस्त्र पूजन

गांव में दोस्तों से मिले मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, याद आए पुराने दिन

अगला लेख