Udaipur : चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, 50 लाख रुपए देने का ऐलान, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (22:13 IST)
Student injured in knife attack in Udaipur dies : उदयपुर में पिछले हफ्ते चाकू से किए गए हमले में घायल हुए नाबालिग छात्र ने सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मृतक छात्र के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। साथ ही परिजनों में से किसी एक को संविदा पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई है। मामले को एससी एसटी एक्ट के तहत भी दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।
 
उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चाकूबाजी की घटना के कारण शुक्रवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।
ALSO READ: राजस्थानः उदयपुर में धारा 144 लागू, दो छात्रों के झगड़े ने कैसे बढ़ाया सांप्रदायिक तनाव?
छात्र की मौत से कुछ समय पहले उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर आज अस्पताल में उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उदयपुर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर उसके सहपाठी ने 16 अगस्त को चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस के अनुसार, चाकू घोंपने की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया था और एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी। घटना को देखते हुए, अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। शहर में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।
ALSO READ: Udaipur Violence News : उदयपुर में चाकूबाजी करने वाले छात्र के घर पर चला बुलडोजर
लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार चार दिन तक गुमराह किया गया। पिछले तीन चार दिन से यही कहा जा रहा था कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या जयपुर लेकर जाएंगे। सोमवार दोपहर बाद तक छात्र के ठीक होने के दावे किए जा रहे थे।
 
घायल छात्र देवराज की मौत के बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से उदयपुर के एमबी अस्पताल की इमरजेंसी की घेराव किया गया। नाराज लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लोगों को धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख