ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में छात्रा की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद छात्र ने भी किया सुसाइड

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 18 मई 2023 (20:27 IST)
ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र स्थित शिव नादर विश्वविद्यालय के एक छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा को गोली मारकर खुद को सदा के लिए गहरी नींद में सुला दिया है। आरोपी छात्र की पहचान अमरोहा जिल के रहने वाले अनुज के रूप में जबकि उसकी सहपाठी मित्र की पहचान कानपुर की रहने वाली नेहा चौरसिया के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय कैंपस में हड़कंप मच गया है। 
 
अनुज और नेहा दोनों ही शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे और यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक अनुज और नेहा में गहरी दोस्ती प्रेम में बदल गई थी, इसी के चलते अनुज को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका नेहा किसी अन्य युवक से भी बात करने लगी है, शक के चलते उसने आज विशवविद्यालय के डाइनिंग हॉल के बाहर नेहा को बुलाया और बातचीत की।

बातचीत के दौरान उसने नेहा को दो गोली सीने में मारी, छात्रा गोली लगते ही गिर पड़ी और आरोपी अनुज वहां से चला गया। छात्रा को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
नेहा को मौत के घाट उतारने के बाद अनुज बॉयज होस्टल पहुंचा और वहां उसने रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते है, वहां पर आवाजाही रोक दी है और शवों का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों स्टूडेंट्स के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 
 
फिलहाल पुलिस ने विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच प्रेम-प्रसंग के एंगिल पर भी की जा रही है।

माना जा रहा है कि अनुज नेहा को पसंद करता था, जिसके चलते वह उसका किसी अन्य छात्र से उसकी बातचीत सहन नही कर पा रहा था। इसके चलते उसने पहले नेहा को गोली मारी और फिर खुद कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।   Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख