#MeToo : सुभाष घई के खिलाफ अभिनेत्री-मॉडल ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए सनसनीखेज आरोप

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (23:53 IST)
मुम्बई। एक अभिनेत्री-मॉडल ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ करने के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुभाष घई के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है, जिससे उनकी मुसीबत बढ़ गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
 
उन्होंने बताया कि यह शिकायत शनिवार की रात वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन-9, परमजीत सिंह दहिया ने कहा, ‘हमें उनसे एक लिखित शिकायत मिली हैं और इस मामले की जांच चल रही है।’
 
अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि घई ने अगस्त में उसे अपने आवास पर बुलाया और जबर्दस्ती उसका चुंबन लेने का प्रयास किया।
 
शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने (घई) मुझे 6 अगस्त को अपने घर पर बुलाया। वहां लगभग 5 से 6 लोग थे। उन्होंने मुझसे पीठ और सिर की मालिश करने के लिए कहा। मेरे लिए यह चौंकाने वाली घटना थी, लेकिन 73 वर्षीय व्यक्ति के सम्मान के कारण, मैंने 3 से 5 मिनट तक उनके सिर की मालिश की और इसके बाद अपने हाथ धोने के लिए मैं वॉशरूम चली गई।’ 
 
इसमें कहा गया है कि घई इसके बाद उसके पीछे वॉशरूम तक आ गए और उसे एक अन्य कमरे में ले गए। उन्होंने कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहते हैं। शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने मुझे करीब आने के लिए कहा, मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबर्दस्ती मेरा चुंबन लेने का प्रयास किया।’ 
 
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उसने घई से कहा कि वह जाना चाहती है, लेकिन फिल्म निर्माता ने उसे चेतावनी दी कि यदि वह गई तो वह उसे फिल्म में लांच नहीं करेंगे। शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने मुझसे कहा...जा के दिखा...तुम कहीं नहीं जाओगी और पूरी रात मेरे साथ रहोगी। नहीं तो मैं तुम्हे लांच नहीं करूंगा या तुम्हें स्टार नहीं बनाऊंगा।’
 
अभिनेत्री ने कहा कि वह इस घटना से 4 से 5 महीने पहले से घई को जानती थी। ‘उन्होंने मुझे पार्टियों के लिए अपने घर बुलाया और एक फिल्म में मुझे लांच करने का वादा किया।’ हाल में लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्वीटर पर एक महिला के साथ निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें घई के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए गए थे। 
 
घई ने इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि, ‘यह दु:खद है कि किसी की भी छवि को धूमिल करना एक फैशन बन गया है। मैं इस तरह के झूठे आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं।’ 

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख