सुशील मोदी का आरोप, राबड़ी 18 फ्लैट की मालकिन

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2017 (18:59 IST)
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर कथित बेनामी संपत्ति को लेकर अगली कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर पटना शहर के अंदर 18 फ्लैट एवं 18 पार्किंग प्लेस की मालकिन होने का आरोप लगाया।
 
सुशील ने संवाददाताओं को बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वयं को 'जनता का मसीहा' बताने वाली राबड़ी देवी के ये 18 फ्लैट कुल 18,652 स्क्वायर फुट में बने हुए हैं जिनकी वे मालकिन है। इसकी कीमत 20 करोड़ रपये से ज्यादा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलगअलग स्थानों पर लालू जी के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में पटना के दानापुर थाना अंतर्गत जलालपुर मुहल्ला के रंजन पथ पर स्थित 20.074 डिसमिल तथा शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत शेखपुरा मुहल्ला में 15.4155 डिसमिल लिखवा लिया।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने उपरोक्त जमीन 3 ऐसे लोगों से लिखवाई, जिनके परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई थी या जिन्हें रेल मंत्री के नाते मदद की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूखंडों में से एक दिवंगत अरविन्द कुमार यादव के बेटों मनोज, गोपीकृष्ण, राजेश कुमार, विनोद कुमार एवं सुशीला देवी से लिखवाई गई। इसमें मनोज कुमार के परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई है।
 
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि इन दोनों भूखण्डों पर फरवरी 2011 में पटना के खजांची रोड स्थित श्रेया कन्सट्रक्शन के द्वारा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया गया।
 
उन्होंने कहा कि इस एग्रीमेंट के अनुसार कुल 37 हजार 405 स्क्वेयर फुट में 36 फ्लैट बनाया जाना था, जिसमें दोनों की 5050 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सुशील ने आरोप लगाया कि अरविन्द यादव के परिवार को आवामी को-आपरेटिव बैंक के माध्यम से चेक दिखाए गए हैं, जिनका कभी भुगतान नहीं हुआ।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्री के नाते नौकरी ठेका मदद के एवज में जो जमीन लिखवाई गई इस जमीन के माध्यम से आज राबड़ी देवी 18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस की मालिक हैं।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि इसमें से एक रेसीडेंशियल कम कमर्शियल कॉम्पलेक्स का नाम लालू प्रसाद की दिवंगत मां मरछिया देवी के नाम से है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अतिरिक्त दानापुर थाना अंतर्गत नया टोला स्थित कांति सिंह द्वारा पहले लीज और बाद में बेची दिखाई गई 62 डिसमिल जमीन पर 18 हजार स्क्वेयर फुट कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

अगला लेख