पठानकोट में मिलिट्री स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, हाई अलर्ट जारी

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (12:01 IST)
photo: twitter
पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में रविवार रात मामून मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग मिला है। इस संदिग्ध बैग में तीन यूनिफॉर्म मिले हैं। इस बैग के मिलने के बाद आज पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पंजाब के पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सूचना के तुरंत बाद स्वाट कमांडोज और सेना के जवान तलाशी अभियान में जुट गए। उल्लेखनीय है कि पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स का बेस स्टेशन भी है।

पंजाब के पठानकोट यहां सेना की वर्दी वाले एक लवारिश बैग मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एक स्थानीय निवासी ने कल बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यहां पठानकोट शहर और ममून छावनी में तलाशी अभियान चलाया गया। 

अधिकारी ने बताया, 'किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है।' अधिकारी ने बताया, 'यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली।'
 
गौरतलब है कि इसी महीने पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास ही दो संदिग्ध बैग मिले थे। बैग में मोबाइल टावर की 2 बैटरियां मिली थीं। इससे पूर्व मार्च में भी पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी गई थी। खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं। इसके बाद अहतियातन तलाशी अभियान चलाया गया था।
 
पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गए थे और उन्होंने हमला कर दिया था। पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे। 
 
इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था। दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गए थे। बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

रूह अफजा विवाद में उलझे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट के सख्त आदेश

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए, Pahalgam Attack में शहीद विनय नरवाल की पत्नी ने क्‍यों की यह अपील?

उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा किसान मेले का आयोजन

अगला लेख