स्वाति सिंह ने किया बीयर बार उद्‍घाटन, मुख्यमंत्री ने मांगा जवाब

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (01:13 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री स्वाति सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। दिलचस्प बात यह है कि योगी सरकार शराब बिक्री पर रोक को लेकर आगामी कुछ दिनों में कड़े फैसले लेने जा रही है, ऐसे में स्वाति सिंह के इस कदम से सरकार की काफी किरकिरी हुई। 
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह द्वारा एक बीयर बार का उदघाटन किए जाने के संबंध में मीडिया में प्रसारित खबरों का संज्ञान लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वाति सिंह से संपूर्ण प्रकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
 
सोशल मीडिया ने बिगाड़ा खेल : योगी ने उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि स्वाति सिंह द्वारा 20 मई को किए गए एक बीयर बार के उदघाटन की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हो गई जिसके बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
 
स्वाति की खास दोस्त का है बीयर बार : जिस बीयर बार का उद्‍घाटन स्वाति सिंह ने किया, वह उनकी दोस्त का है। हालांकि अभी तक स्वाति सिंह ने इस पूरे मामले पर अपना मुंह नहीं खोला है। इस मामले में यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुझे इस उद्घाटन की जानकारी नहीं है। इस मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा। 
 
मंत्री पद का पुरस्कार : सनद रहे कि स्वाति सिंह भाजपा नेता दयाशंकर की बेटी हैं। गत वर्ष दयाशंकर  की मायावती पर विवादित टिप्पणी के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बहन और बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे आहत स्वाति ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ हमला बोला था। बाद में जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी तो स्वाति सिंह को मंत्री पद का पुरस्कार मिला। 
Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, तैयारियों को लेकर CM यादव ने की बैठक

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

Rajasthan : 9 जिलों को समाप्त करने का हुआ विरोध, कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने दी चेतावनी

कांग्रेस पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, बोलीं- पार्टी में आ चुकी है दरार, खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे पुराने नेता

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

अगला लेख