राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 86 रोगियों की मौत

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (19:34 IST)
जयपुर। राजस्थान में गत आठ महीनों में स्वाइन फ्लू से भारतीय जनता पार्टी की विधायक कीर्ति कुमारी समेत 86 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 81 लोगों की मौत गत पांच महीने के दौरान हुई है।
 


राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आदित्य अत्रे के अनुसार, स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और नौ सौ दस लोग इस रोग से पीड़ित पाए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि गत मार्च तक राज्य में स्वाइन फ्लू से पांच लोगों की मृत्यु हुई थी, लेकिन इसके बाद पांच महीने के दौरान इक्यासी स्वाइन फ्लू रोगियों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू से मृत्यु होने वाले 86 रोगियों में से पांच रोगी राजस्थान के बाहर के थे।
 
डॉ. अत्रे के अनुसार, सबसे अधिक इक्कीस स्वाइन फ्लू रोगियों की मृत्यु जयपुर में हुई है जबकि दूसरे स्थान पर कोटा में दस लोगों की इस रोग से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने स्वाइन फ्लू रोग की जांच के लिए तीन हजार चार सौ चालीस लोगों के नमूने लिए गए थे, इनमें से नौ सौ दस लोगों में स्वाइन फ्लू रोग के लक्षण पाए गए। इनका उपचार शुरू किया, जिनमें से 86 लोगों की मृत्यु हो गई।
 
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का गत दिनों जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था। कीर्ति कुमारी का शुरुआत में कोटा और बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन स्थिति नाजुक होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

अगला लेख