रोजवैली चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (09:02 IST)
कोलकाता। करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने शुक्रवार को चार घंटे की पूछताछ के बाद तृणमूल सांसद व फिल्म अभिनेता तापस पाल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ के लिए तृणमूल सांसद तापस पाल व सुदीप बंद्योपाध्याय को नोटिस भेजा था।
 
उसी नोटिस पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तापस पत्नी नंदनी पाल व अपने अधिवक्ता के साथ सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। हालांकि सुदीप शुक्रवार को सीबीआइ दफ्तर नहीं गए।
 
वहीं तापस पहुंचे और सीबीआई अधिकारियों ने उनसे और उनकी पत्नी से अलग-अलग करीब चार घंटे तक पूछताछ की। उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। बाद में तापस के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर दोपहर बाद करीब चार बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद चिकित्सकीय जांच की गई।
 
तापस को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के थाने में रखा गया। शनिवार को उन्हें विधाननगर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद सीबीआइ उन्हें भुवनेश्वर ले जाएगी क्योंकि रोजवैली चिटफंड घोटाले से जुड़ा मुख्य मामला ओडिशा के कोर्ट में लंबित है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली की 1250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
 
क्यों हुई गिरफ्तारी? : तापस ने रोज वैली के इंटरटेनमेंट और फिल्म डिवीजन के निदेशक पद पद पर कार्य किया था। उन पर 2011-12 के बीच चेक और कैश से करोड़ों रुपये पारिश्रमिक व अन्य कार्यों के लिए रोजवैली से लेने का आरोप है। उन पर रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडु से संबंध रखने व चिटफंड कारोबार के विस्तार में भूमिका होने का भी आरोप है। (भाषा)
 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

PM मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इस बेटी के जज्बे को सलाम, पिता का हो रहा था अंतिम संस्कार, 10वीं की दे रही थी परीक्षा

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला...

GIS 2025 : आतिथ्य में नए आयाम स्थापित करेगी समिट, भोपाल में पहली बार टेंट सिटी

अगला लेख