टाटा समूह सिक्योरिटी सर्विसेस की सेवा खत्म करे : प्रेस क्लब

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2016 (22:36 IST)
मुंबई। मुंबई प्रेस क्लब ने टाटा समूह से उस सिक्योरिटी एजेंसी की सेवाएं खत्म करने को कहा है जो कंपनी को गार्डों की नियुक्ति करती है। प्रेस क्लब ने समूह के मुख्यालय बांबे हाउस में यहां कुछ मीडियाकर्मियों से की गई कथित धक्कामुक्की की पृष्ठभूमि में यह अपील की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया, मिडडे एवं हिन्दुस्तान टाइम्स के तीन फोटो पत्रकारों की शुक्रवार को गार्डों ने तब पिटाई कर दी जब टाटा संस के बाहर किए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री वहां पहुंचे थे और पत्रकारों एवं गार्डों के बीच कहासुनी हो गई थी। मिस्त्री इंडियन होटल्स के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करने आए थे जिसमें दूसरी तिमाही की आय को मंजूरी दी जाने थी।
 
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुंबई प्रेस क्लब एवं कुछ अन्य संगठन ने तय किया है कि यदि टाटा समूह गार्डों को कल दोपहर तक नहीं हटाती है तो वे मुंबई प्रेस क्लब से बांबे हाउस तक मंगलवार को विरोध मार्च करेंगे।
 
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दूधे ने कल बताया था कि फोटो पत्रकारों पर कथित हमले को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार कया गया था और उन्हें 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 
यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब मिस्त्री निदेशक मंडल की बैठक करने के लिए टाटा समूह मुख्यालय पहुंचे तथा खड़े हुए फोटो पत्रकार उनकी तस्वीरें लेने के लिए घेरे गए क्षेत्र के परे चले गए। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख