आंध्रप्रदेश में भगदड़ के लिए TDP ने रेड्डी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (11:10 IST)
अमरावती। तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) ने उसके एक कार्यक्रम में मची भगदड़ के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गुंटूर में जनसभा के बाद तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर उपहार लेने के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए थे। नायडू इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह घटना उनके वहां से रवाना होने से कुछ मिनट बाद ही हुई।

तेदेपा के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जबकि राज्य सरकार ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। तेदेपा नेता मन्नव मोहन कृष्णा ने भी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को तीन-तीन लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है।

तेदेपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगाते हुए उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। अत्चन्नायडू ने एक बयान में कहा, क्या यह पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है कि वह पर्याप्त सुरक्षा और उचित भीड़ नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करे जहां एक पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं?

ऐसा लगता है कि जगन सरकार अपने आरोप-प्रत्यारोप के खेल को अंजाम देने के लिए लोगों की जान दांव पर लगा रही है। नायडू ने एक अलग बयान में कहा कि वह भगदड़ और गरीब लोगों की मौत की घटना से स्तब्ध हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं गरीबों की मदद करने की स्वैच्छिक संगठन की पहल को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मैं बेहद आहत हूं कि इस कार्यक्रम का अंत इतना दुखद रहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख