बिहार में शिक्षक को तलवार से धमकाया, आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
शनिवार, 9 जुलाई 2022 (19:19 IST)
अररिया (बिहार)। बिहार के अररिया जिले में एक स्कूल के छात्र उस समय स्तब्ध रह गए, जब एक व्यक्ति तलवार लेकर स्कूल पहुंचा और उनके प्रधानाध्यापक को धमकाया। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में हुई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले की विस्तृत जांच कर रही है और प्रधानाध्यापक जहांगीर तथा आरोपी अकबर से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अपनी बेटी को पोशाक के लिए स्कूल की ओर से राशि नहीं मिलने पर अकबर तलवार लेकर वहां पहुंचा और प्रधानाध्यापक को तलवार दिखाकर डराने की कोशिश तथा तुरंत पैसे देने को कहा। प्रधानाध्यापक को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है। हालांकि अकबर के खिलाफ पुलिस में की गई अपनी शिकायत में जहांगीर ने बार-बार तलवार तानने का उस पर आरोप लगाया है।

जोकीहाट थाने के प्रभारी घनश्याम कुमार ने शनिवार को कहा, जहांगीर ने आरोप लगाया है कि अकबर स्कूल के पास रहता है और उसे लोगों से पैसे छीनने, तेज धार वाली वस्तुओं से धमकाने की आदत है। अकबर पर जहांगीर को दो हजार रुपए देने के लिए विवश करने का भी आरोप है। जहांगीर ने स्कूल में तैयार होने वाले भोजन के लिए वस्तुएं खरीदने के वास्ते ये रुपए अपने पास रखे थे।

हालांकि अकबर ने कहा है कि इस घटना को लेकर उसे पछतावा है, लेकिन उसने जहांगीर से पैसे छीनने की बात से इनकार किया है। थाना प्रभारी ने कहा, अकबर ने यह भी दावा किया है कि उसकी बेटी भी इस स्कूल में पढ़ती है और उसने राज्य सरकार की योजना के तहत स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए विद्यालय की ओर से पैसे नहीं मिलने से परेशान होकर कानून अपने हाथ में लिया।(भाषा)
सांकेतिक चित्र

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

इस वर्ष विमान इंजन के बंद होने की हुईं कुल 6 घटनाएं, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

जानिए क्या होता है बादल फटना और पहाड़ों पर क्यों ज्यादा होती हैं ये घटनाएं

uttarakhand cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पलक झपकते मलबे में तब्दील हो गया गांव, 10 की मौत, 40 लापता

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार के बाद बोली BJP, संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ हैं कांग्रेस नेता

क्या हाई-प्रोफाइल कैदियों को मिलता है VIP ट्रीटमेंट? जानें कितनी तरह की होती हैं जेल और कैसे मिलता है कैदी नंबर

अगला लेख