Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार के आरोपी को क्यों बनाया शिक्षा मंत्री

हमें फॉलो करें तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार के आरोपी को क्यों बनाया शिक्षा मंत्री
, बुधवार, 18 नवंबर 2020 (10:20 IST)
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए भ्रष्‍टाचार के आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाए।
 
तेजस्वी ने ट्‍वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में IPC 409,420,467, 468,471 और 120B के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का ईनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है? इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक खबर की लिंक भी शेयर की है।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगौडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया।अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया। सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है। रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है।
उन्होंने कहा कि कुर्सी ख़ातिर क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 15 घायल