नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 मई 2025 (01:32 IST)
Tejashwi Yadav's sarcasm on Nitish Kumar : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा कि यह राज्य के विकास के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जा सकते हैं, लेकिन वह नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं ले सकते, जिसमें देश के अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया था।
 
बैठक समाप्त होने के कुछ ही देर बाद कुमार रविवार को राजग के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार दोपहर को दिल्ली पहुंच गए थे। राजद नेता ने कहा, इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री बिहार और यहां के लोगों के प्रति कितने गंभीर हैं। उन्होंने रविवार को होने वाली एक राजनीतिक बैठक में भाग लेना पसंद किया और इसके लिए वे एक दिन पहले ही दिल्ली चले गए।
ALSO READ: बिहार में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के CM उम्मीदवार? CPIM ने मांगी 50 सीटें
उन्होंने दावा किया, मैं यही कहता रहा हूं कि भाजपा और जद(यू) को बिहार की कोई चिंता नहीं है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राज्य के नौकरशाहों ने कुमार को नीति आयोग की बैठक में भाग लेने से रोका क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं।
 
किशोर ने आरोप लगाया, नीतीश कुमार को अपना नाम भी याद नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश के सामने आ जाती, इसलिए उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया। राष्ट्रगान बजने पर मुख्यमंत्री ताली बजाते हैं। भाजपा ने चुनाव के बाद उन्हें हटाने का मन बना लिया है। इसलिए उन्हें बैठक से दूर रखा गया।
ALSO READ: क्या 2030 तक बिहार सीएम बने रहेंगे नीतीश कुमार?
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि उन्हें पटना में कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम थे, लेकिन राज्य से संबंधित मुद्दों को अच्छी तरह से उठाया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : उप्र के कई जिलों में नदियां उफान पर, निचले इलाकों में अलर्ट, बचाव एवं राहत अभियान शुरू

मुलायम को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, उप्र प्रशासन ने खाली करने का दिया आदेश

मेदवेदेव के बयान से भड़के ट्रंप, रूसी तट के पास करेंगे 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात

Chhattisgarh : हाथियों के हमले में 4 लोगों की मौत, 1 हाथी की करंट से गई जान

भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा

अगला लेख