तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव 7 दिसंबर को

Webdunia
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (19:29 IST)
नई दिल्ली। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 7 दिसंबर को कराए जाएंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को बताया कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के चुनाव की अधिसूचना 12 नवंबर को जारी की जाएगी और इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र 19 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर को होगी और उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवंबर होगी। 
 
उन्होंने कहा कि सभी सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 13 दिसंबर तक पूरी की जानी है। 
 
राज्य में एक जनवरी 2018 की फोटो मतदाता सूचियों के संदर्भ में दूसरी विशेष समीक्षा के दौरान मिले दावों और आपत्तियों को निपटाने के मद्देनजर आयोग ने मतदाता सूचियों के प्रकाशन की तिथि आठ अक्टूबर से बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी है। चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष जून में पूरा होना था, लेकिन मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के मंत्रिमंडल ने गत छह सितंबर को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल ने तुरंत स्वीकार कर लिया था। इसके मद्देनजर वहां विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

अखिलेश यादव का दावा UP से होगा BJP का सफाया, सिर्फ 1 सीट पर ही लड़ाई

Smoke Paan खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद, लीकेज होता तो तय थी मौत, क्‍यों इतना खतरनाक है पान

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 53 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

MP: राजगढ़ में निजी बस के पुल से गिरने से 2 की मौत, 40 घायल

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए

अगला लेख