तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव 7 दिसंबर को

Webdunia
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (19:29 IST)
नई दिल्ली। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 7 दिसंबर को कराए जाएंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को बताया कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के चुनाव की अधिसूचना 12 नवंबर को जारी की जाएगी और इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र 19 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर को होगी और उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवंबर होगी। 
 
उन्होंने कहा कि सभी सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 13 दिसंबर तक पूरी की जानी है। 
 
राज्य में एक जनवरी 2018 की फोटो मतदाता सूचियों के संदर्भ में दूसरी विशेष समीक्षा के दौरान मिले दावों और आपत्तियों को निपटाने के मद्देनजर आयोग ने मतदाता सूचियों के प्रकाशन की तिथि आठ अक्टूबर से बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी है। चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष जून में पूरा होना था, लेकिन मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के मंत्रिमंडल ने गत छह सितंबर को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल ने तुरंत स्वीकार कर लिया था। इसके मद्देनजर वहां विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

रुपए पर क्यों लगी महात्मा गांधी की तस्वीर, इन नामों पर भी हुआ था विचार

गुजरात : AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

अगला लेख