तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (17:22 IST)
Inauguration of 9 new government medical colleges : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर 9 नए मेडिकल कॉलेजों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। सरकार ने राज्य के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य घोषित किया है।
 
नए मेडिकल कॉलेज कामारेड्डी, करीमनगर, खम्मम, कुमराम भीम आसिफाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली, जनगांव, निर्मल, राजन्ना सिरसिला और विकाराबाद जिलों में स्थित हैं।
 
इस अवसर पर राव ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में 34 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी थी, ऐसा देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है। राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या अब 26 तक पहुंच गई है और अगले शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत तक आठ और कॉलेज खोले जाने की तैयारी है।
 
उन्होंने कहा कि 2014 में (जब तेलंगाना का गठन हुआ और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में आई) मेडिकल सीटों की संख्या केवल 2,850 थी और अब यह संख्या 8,515 है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष (सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों को मिलाकर) आठ नए कॉलेजों के उद्घाटन के साथ राज्य में प्रति वर्ष 10000 डॉक्टर बनेंगे।
 
राव ने कहा कि तेलंगाना सर्वांगीण विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि महबूबनगर जिला जो कभी अपने पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, वहां अब पांच मेडिकल कॉलेज होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को लगता है कि भविष्य में कोरोनावायरस जैसे वायरस उभर सकते हैं और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली वाला कोई भी देश या राज्य ऐसी स्थिति का प्रभावी ढंग से सामना करने में सक्षम होगा।
 
उन्होंने जिक्र किया कि राज्य ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सफलताएं हासिल की हैं और तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जहां प्रति एक लाख आबादी पर 22 एमबीबीएस सीटें हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या केवल 17,000 थी, जो अब बढ़कर 34,000 तक पहुंच गई है।
 
राव ने कहा कि यह संख्या जल्द ही 50,000 तक पहुंच जाएगी और अस्पतालों में सभी 50,000 बिस्तरों पर जल्द ही ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तेलंगाना अब 500 टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव को हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के साथ-साथ पैरामेडिकल कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए नर्सिंग कॉलेज और संस्थान स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी संकेतकों के संबंध में नीति आयोग की रैंकिंग में तेलंगाना 2014 में 11वें स्थान पर था और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
 
राव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की, जिनमें ‘केसीआर किट’ और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली पोषण किट भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) और शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में गिरावट आई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री केसीआर के भतीजे एवं स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश-डिंपल से पहले पति-पत्नी की ये जोड़ियां संसद में रह चुकी हैं संग संग

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More