हैदराबाद में मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलीं, पुलिस ने लिया 1 व्यक्ति को हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (21:33 IST)
हैदराबाद। शमशाबाद स्थित एक मंदिर में नवग्रह मूर्तियां मंगलवार को खंडित पाई गईं जिसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्थानीय लोग इसकी निंदा करने और विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए।
 
मंदिर के पुजारी ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एक श्रद्धालु ने उन्हें सुबह 6 बजे मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने के बारे में सूचित किया और उन्होंने देखा कि 5 नवग्रह मूर्तियां खंडित हैं।ALSO READ: बहराइच के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में युवक घायल
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और स्थानीय मंदिर समिति के साथ चर्चा जारी है। अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।ALSO READ: UP: वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने वाला हिरासत में
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने खंडित मूर्तियों के वीडियो सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा कि एक और दुखद दिन और कांग्रेस शासन में तेलंगाना में एक और पवित्र हिन्दू मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण के प्रयास में आंखें मूंद ली हैं और मंदिर संबंधी ऐसी पिछली घटनाओं के दोषियों को जवाबदेह ठहराने में विफल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

क्या नेपाल भी सैन्य शासन की ओर बढ़ रहा है?

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए पोस्टर, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

अगला लेख