अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच तनाव

Webdunia
मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (14:50 IST)
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर यहां बड़े पैमाने पर रैपिड एक्शन फोर्स और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुराने शहर के बाबरी मण्डी इलाके में कल रात दो लोगों के बीच मामूली विवाद में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये। इनके बीच पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। हिंसा का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चला। दोनों पक्षों के लोगों को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने रबर की गोलियां चलायी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
 
जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ लोग सड़क पर पटाखे जला रहे थे और कुछ राहगीरों ने इस पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से मजमा जमा हो गया और ईंट-पत्थर तथा गोलियां चलने लगीं। हिंसा में कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
फिलहाल हालात नियंत्रण में है और प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, कोई गिरफ्तारी भी नहीं की गई है।
 
इससे पहले, गत रविवार को कौड़ियागंज कस्बे में दो समुदायों के बीच तनाव पसर गया था। बुंदू खां (60) और उनका बेटा मुहब्बत (18) बाजार से लौट रहे थे कि उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ठेले से टकरा गयी।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये। इस दौरान छिड़ी हिंसा में खां और उनके बेटे की मौत हो गयी जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।
 
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां भी पुलिस तथा अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

UP के जेवर में बनेगी देश की छठी सेमीकंडक्टर फैक्टरी, HCL-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम को मिली मंजूरी

जिस टेंट में रामलला 75 साल रहे, उसके दर्शन भी कर सकेंगे श्रद्धालु

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

कर्नल सोफिया, हिमांशी, और बहन-बेटियों पर बिगड़े बोल: कायरों की कुंठा का काला सच

अगला लेख